लूट का पर्दाफाश,चार शातिर लुटेरे लूट के सामान के साथ दबोचे गए

 लूट का पर्दाफाश,चार शातिर लुटेरे लूट के सामान के साथ दबोचे गए

उन्नाव। पुलिस अधीक्षक और अपर पुलिस अधीक्षक (उत्तरी) के निर्देशन में उन्नाव पुलिस ने बड़ी कामयाबी हासिल की है। अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना बारासगवर पुलिस, एसओजी और सर्विलांस टीम ने मिलकर शनिवार, 6 जनवरी को महेशखेड़ा चौराहे के पास से चार शातिर लुटेरों को गिरफ्तार किया। इनके कब्जे से लूटी गई मोटरसाइकिल, एंड्रॉइड मोबाइल और नगदी बरामद हुई है।

गिरफ्तारी का विवरण

पुलिस के अनुसार, गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों की पहचान इस प्रकार हुई है:1.गोलू उर्फ हिमांशू (18),निवासी जप्सरा,थाना बिहार,उन्नाव,2. दिनेश कुमार (25),निवासी कीरवां,थाना सरेनी, रायबरेली,शुभम कुमार (21),निवासी हसकिशनखेड़ा, थाना सरेनी, रायबरेली,करण कुमार (18),निवासी तनगापुर,थाना बारासगवर,उन्नाव।

बरामदगी का विवरण

अभियुक्तों के पास से पुलिस ने एक हीरो होंडा स्प्लेंडर प्लस मोटरसाइकिल,एक एंड्रॉइड मोबाइल फोन,और नगदी बरामद की है।

अपराधिक इतिहास

गिरफ्तार अभियुक्त दिनेश कुमार पर पहले से कई गंभीर मुकदमे दर्ज हैं, जिनमें लालगंज और सरेनी थाना क्षेत्र के मामले शामिल हैं। अन्य अभियुक्तों पर भी थाना बारासगवर में लूट के मुकदमे दर्ज हैं।

पुलिस टीम का सराहनीय कार्य

इस कामयाबी में थाना बारासगवर पुलिस,एसओजी, और सर्विलांस टीम ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

गिरफ़्तारी में शामिल पुलिस टीम

थानाध्यक्ष: धर्मेंद्र नाथ मिश्र

निरीक्षक: जय प्रकाश यादव (एसओजी)

उपनिरीक्षक: ज्ञान सिंह और मुन्ना कुमार

अन्य पुलिसकर्मी: चंद्रेश कुमार,पवन कुमार,नरेंद्र सिंह,बसंत पाल, नीरज यादव,आशीष मिश्रा और सत्येंद्र कुमार

गिरफ्तार अभियुक्तों को थाने लाकर पूछताछ के बाद न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

पुलिस अधीक्षक ने टीम की सराहना करते हुए इसे अपराध नियंत्रण की दिशा में बड़ी सफलता बताया। उन्होंने जनता से अपील की है कि वह अपराध की जानकारी पुलिस को दें और कानून-व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग करें।