तारे उतरे जमीं पर, याद आया आई.पी.एल विश्व कप

तारे उतरे जमीं पर, याद आया आई.पी.एल विश्व कप

ब्यूरो महेंद्र राज

एक बार पुनः बैसवारा की वीर जननी धरा विश्व के मानचित्र में आने को उद्यत।मौका था दिनांक 05/02/23 को बैसवारा क्रिकेट क्लब के उद्धाटन का व रण़क्षेत्र था सुमेरपुर ब्लाक के ग्राम महेश खेड़ा का स्टेडियम।यहाँ पाटन क्रिकेट क्लब (पी.सी.सी)उन्नाव बनाम (काहिंजर) रायबरेली के मध्य फाइनल क्रिकेट मैच खेला गया।सुबह से चल रहे रोमांचक मुकाबले में काहिंजर (रायबरेली)की टीम चार रनों से विजयी हुई।

बताते चलें कि सेमी फाइनल चक्र मे काहिंजर (रायबरेली) की टीम ने परौरी (उन्नाव) की टीम को व पी.सी.सी (उन्नाव)की टीम ने राज.इं.कालेज सेमरी (रायबरेली)की टीम को शिकस्त दे कर फाइनल मे प्रवेश किया था।इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रुप में विधायक भगवंत नगर प्रतिनिधि परिमल शुक्ला समेत सुमेरपुर ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि योगेश बाजपेयी मौजूद रहे।

आयोजक मण्डल के सदस्यों ने ग्रामींण़ प्रतिभाओं के सर्वोन्मुखी विकास हेतु पधारे गण़मान्य मुख्य अतिथियों से स्टेडियम के विकास हेतु हाई मास्क सोलर लाइट,बाउँड्री वाल व वाटर कूलर की माँग की।उल्लेखनीय है कि क्षेत्रीय युवाओं की शारीरिक क्षमता के विकास हेतु मौजूदा ग्राम प्रधान राजेश कुमार ने जन प्रतिनिधियों व क्षेत्रीय जन सहयोग से एक विशाल खेल के मैदान का निर्माण़ करवाया है।इस मौके पर कमेटी अध्यक्ष सौरभ सिंह,प्रधान राजेश कुमार,प्रकाश सिंह जिला उपाध्यक्ष भा.ज.युमो,पप्पू सिंह फौजी, प्रिंस सिंह,राहुल सिंह,शुभम् सिंह,शनी सिंह,प्राँसू सिंह,राजेश यादव,कुलदीप यादव,सरदार सिंह,सौरभ सिंह,पिंटू सिंह,नंद किशोर (सरेनी)तथा माँ विंध्यवासिनी ट्रेडर्स के स्वामी मौजूद रहे।प्रतियोगिता के अंत मे मुख़्य अतिथियों ने विजयी व रनर अप टीम को क्रमशः 11,000/ व 51,00 का नगद पुरस्कार दे कर सम्मानित किया।