उन्नाव पुलिस को मिली बड़ी सफलता, लाखों का गांजा बरामद
उन्नाव जिले की अचलगंज थाना पुलिस और एसओजी टीम ने नशे के कारोबार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए 1 क्विंटल 12 किलो गांजा बरामद किया है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में इसकी कीमत करीब 50 लाख रुपये आंकी गई है।
गांजा तस्करों का भंडाफोड़
पुलिस ने इस अभियान में 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनके नाम जितेंद्र, आयुष, अभिषेक, सोनू, उमेश और सुशील बताए जा रहे हैं। पुलिस की प्रारंभिक जांच में खुलासा हुआ है कि इस तस्करी का नेटवर्क उड़ीसा और बिहार से जुड़ा हुआ है।
जांच जारी
पुलिस ने बताया कि आरोपियों से पूछताछ की जा रही है ताकि इस नेटवर्क के अन्य सदस्यों और सप्लाई चेन का पता लगाया जा सके। इस कार्रवाई को नशे के कारोबार पर लगाम लगाने की दिशा में एक बड़ी उपलब्धि माना जा रहा है।
नशे के खिलाफ अभियान
उन्नाव पुलिस ने हाल ही में नशे के खिलाफ अभियान तेज कर दिया है। इस सफलता से पुलिस के प्रयासों को मजबूती मिली है। अधिकारी अब इस नेटवर्क की पूरी जड़ तक पहुंचने के लिए जुटे हुए हैं।
सूर्यकांत यादव की रिपोर्ट