किशोरी से छेड़छाड़ और मारपीट: आरोपी किशोर हिरासत में

थाना गंगाघाट क्षेत्र में एक किशोरी से छेड़छाड़ और मारपीट का मामला सामने आया है। घटना के बाद पीड़िता के परिजनों ने आरोपी किशोर के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने तहरीर के आधार पर तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया और उसे हिरासत में ले लिया।

घटना 6 जनवरी 2025 की है, जब किशोरी के परिजनों ने पुलिस को बताया कि क्षेत्र का एक किशोर उनकी बेटी से छेड़छाड़ और विरोध करने पर मारपीट की। शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई की और आरोपी को गिरफ्तार कर आवश्यक विधिक प्रक्रिया शुरू की।

इस मामले पर क्षेत्राधिकारी नगर ने बताया कि पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए आरोपी को हिरासत में लिया है और मामले में जांच जारी है। उन्होंने कहा कि दोषियों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा और पीड़िता को न्याय दिलाने के लिए हरसंभव कदम उठाए जाएंगे।