उन्नाव में त्रिदिवसीय प्रदर्शनी द्वितीय दिवस, प्रभारी मंत्री ने किया उद्घाटन
पहले अपराधी हंसते थे और कानून सिसकता था, लेकिन अब कानून हंसता है और अपराधी सिसकते हैं-धर्मपाल सिंह
उन्नाव– प्रदेश सरकार के "सेवा, सुरक्षा व सुशासन" की नीति के आठ वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में जिला सूचना कार्यालय द्वारा निराला प्रेक्षागृह में त्रिदिवसीय प्रदर्शनी और मेले का आयोजन किया गया। मंगलवार को इसके दूसरे दिन उत्तर प्रदेश के पशुधन एवं दुग्ध विकास मंत्री और जनपद के प्रभारी मंत्री धर्मपाल सिंह ने फीता काटकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
इस दौरान प्रभारी मंत्री ने कहा, "यह सरकार योगियों की है, भोगियों की नहीं। जो काम पिछली सरकारें साठ साल में नहीं कर पाईं, वह हमने आठ साल में पूरा कर दिखाया। पहले अपराधी हंसते थे और कानून सिसकता था, लेकिन अब कानून हंसता है और अपराधी सिसकते हैं।"
विभिन्न योजनाओं की झलक
प्रदर्शनी में पीएम किसान सम्मान निधि, आयुष्मान भारत, इनवेस्ट यूपी, सीएम युवा योजना जैसी योजनाओं पर विशेष ध्यान दिया गया। मुख्य विकास अधिकारी प्रेम प्रकाश मीणा ने बताया कि इनवेस्ट यूपी के तहत जिले में ₹22,333 करोड़ का औद्योगिक निवेश हुआ है, जिससे 1.15 लाख से अधिक रोजगार सृजित हुए हैं।
आयुष्मान योजना के तहत अब तक ₹608 करोड़ की धनराशि से 48,198 लाभार्थियों का उपचार किया गया, जबकि 573,397 किसान पीएम किसान निधि योजना का लाभ उठा चुके हैं।
पहले अपराधी हंसते थे और कानून सिसकता था, लेकिन अब कानून हंसता है और अपराधी सिसकते हैं।"
सम्मान व सहायता वितरण़
कार्यक्रम के दौरान विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को सहायता प्रदान की गई—
इनवेस्ट यूपी के तहत 4 निवेशकों को सम्मानित किया गया।
निपुण मिशन के अंतर्गत 20 उत्कृष्ट विद्यालयों को प्रशस्ति पत्र दिए गए।
5 दिव्यांग छात्रों को ब्रेल किट, 20 युवाओं को ऋण स्वीकृति पत्र, 10 पॉपकॉर्न और 8 दोना-पत्तल मेकिंग मशीन वितरित की गईं।
किसानों और अन्य जरूरतमंदों को ट्रैक्टर की चाबी, ट्राई साइकिल, सोलर रूफटॉप आवंटन पत्र और अन्य सहायता सामग्री प्रदान की गई।
विधायकों और जनप्रतिनिधियों का संबोधन
कार्यक्रम में जिले के कई विधायक और जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे। विधायक अनिल सिंह ने कहा कि "देश का सबसे बड़ा औद्योगिक गलियारा उन्नाव और पुरवा में बन रहा है, जहां नीदरलैंड, यूएई और पोलैंड की कंपनियां ₹9,000 करोड़ का निवेश कर रही हैं।"
विधायक बृजेश रावत ने सरकार की बेटियों की सुरक्षा को लेकर प्रतिबद्धता दोहराई, जबकि विधायक बम्बालाल दिवाकर और श्रीकांत कटियार ने सरकार के सुशासन और विकास कार्यों की सराहना की।
संस्कृति और नवाचार को बढ़ावा
कार्यक्रम में छात्रों और सांस्कृतिक दलों द्वारा प्रस्तुतियां दी गईं। माध्यमिक शिक्षा परिषद और बेसिक शिक्षा परिषद के छात्रों ने सरस्वती वंदना और स्वागत गीत प्रस्तुत किया, जबकि संस्कृति विभाग के कलाकारों ने शानदार सांस्कृतिक कार्यक्रम किए।
इसके अलावा, जिलाधिकारी गौरांग राठी द्वारा जिले में शुरू किए गए नवाचार—जन संवाद अभियान, कोड योगी एआई प्रोग्राम, ग्राम ज्ञानालय, मिशन जागृति की भी सराहना की गई।
कार्यक्रम में जिलाधिकारी गौरांग राठी, पुलिस अधीक्षक दीपक भूकर, जिला पंचायत अध्यक्ष शकुन सिंह, भाजपा जिलाध्यक्ष अनुराग अवस्थी सहित कई प्रशासनिक अधिकारी, शिक्षक, उद्यमी और आम नागरिक उपस्थित रहे।