सीसामऊ नाले की टूटी स्लैब से मासूम की मौत, महापौर ने चलाया अतिक्रमण विरोधी अभियान

सीसामऊ नाले की टूटी स्लैब से मासूम की मौत, महापौर ने चलाया अतिक्रमण विरोधी अभियान

कानपुर। सीसामऊ नाले की टूटी स्लैब से मासूम के पानी में गिरने से मौत के बाद नगर निगम ने सख्त कदम उठाए हैं। शुक्रवार सुबह 10 बजे महापौर प्रमिला पांडेय नगर निगम की टीम और छह बैकहो लोडरों के साथ बूचड़खाना बजरिया पहुंचीं। वहां नाले के किनारे किए गए अवैध निर्माण को हटाने का काम शुरू हुआ।

स्थानीयों का विरोध और विधायक का हस्तक्षेप

कार्रवाई के दौरान स्थानीय लोगों ने विरोध करते हुए नगर निगम की टीम को घेर लिया। स्थिति संभालने के लिए पुलिस को दखल देना पड़ा। इस बीच, सपा विधायक नसीम सोलंकी भी मौके पर पहुंचीं और महापौर से कार्रवाई रोकने के लिए एक हफ्ते का समय मांगा।

महापौर प्रमिला पांडेय ने स्पष्ट शब्दों में कहा, "मैं एक सेकेंड का भी समय नहीं दूंगी। सभी अवैध निर्माण गिराए जाएंगे।" विधायक नसीम सोलंकी को जवाब देने के बाद महापौर ने कार्रवाई जारी रखी, और विधायक लौट गईं।

महापौर का सख्त रुख

महापौर ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि सीसामऊ नाले के दोनों तरफ चार फीट ऊंची दीवार और उसके ऊपर दस फीट की जाली लगाई जाए ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाएं रोकी जा सकें।
बजरिया से वीआईपी रोड तक सभी अवैध निर्माण गिराए गए, और बचा हुआ काम शनिवार तक पूरा करने का आदेश दिया गया।

मासूम की मौत से उपजा आक्रोश

गौरतलब है कि सीसामऊ नाले की टूटी स्लैब के कारण एक मासूम बच्चा नाले में गिर गया था, जिससे उसकी मौत हो गई। इस घटना के बाद महापौर खुद घटनास्थल पर पहुंची थीं और नाराजगी जताई थी। उन्होंने तत्काल नाले की मरम्मत और अवैध कब्जों को हटाने के निर्देश दिए थे।

आने वाले कदम

नगर निगम ने इस अभियान को एक सख्त संदेश के रूप में लिया है। महापौर ने अधिकारियों से कहा कि नाले के किनारे ऐसी व्यवस्था की जाए कि भविष्य में किसी मासूम की जान न जाए।
नगर निगम का यह अभियान अतिक्रमणकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का प्रतीक बन गया है।