क्षेत्रीय पुलिस नहीं सुन रही,युवती ने लगाई आला अधिकारियों से गुहार

क्षेत्रीय पुलिस नहीं सुन रही,युवती ने लगाई आला अधिकारियों से गुहार

कानपुर/ब्यूरो महेंद्र राज

बीते रविवार की रात देर शाम थाना गुजैनी अंतर्गत युवती को घेर उसके साथ छेडछाड़ और मुकदमे वापस लेने का दबाव बनाने और ना मानने पर तेजाब फेक चेहरा खराब कर देने की धमकी देने का मामला प्रकाश आया है।आरोप है की गुजैनी निवासी

अजय,विजय युवती पर गलत निगाह रखते थे व छींटाकशी करते थे।जिससे परेशान हो युवती ने पूर्व में इनके विरुद्ध थाना बर्रा में मुकदमा पंजीकृत करवाया था,आरोप ये भी है की आरोपी युवक क्षेत्र में जुआँ,सट्टा एवं मादक पदार्थो की खरीद फरोख्त का काम भी करते हैं व पुलिस को हिस्सा भी दिया जाता है। जिसका एक ऑडियो भी कई माह पूर्व शोसल मीडिया में वायरल हुआ था।पुलिस से अच्छी साँसगाँठ होने के कारण़ ही युवती द्वारा दर्ज मुकदमे में पुलिस कोई भी कार्यवाही करने मे हीलाहवाली कर रही है।पूरे मामले मे पीड़ित युवती ने गुजैनी थाना प्रभारी पर गंभीर आरोप लगाते हुए आरोपियों का साथ देने की भी बात मीडिया के सामने कही है।युवती ने बताया की बीते रविवार की रात युवती अपनी गाड़ी से घर लौट रही थी,तभी गुजैनी में ही उसका पीछा कर रहे आरोपी युवकों ने उसे अपने कई साथियों संग कट्टा लगा रोक लिया और पूर्व में दर्ज मुकदमे को वापस लेने का दबाव बनाने लगे साथ ही युवती ने कई अन्य संगीन आरोप भी लगाए है।कई दिन बीत जाने के बाद भी थाने में सुनवाई नहीं होने के चलते परेशान युवती ने डीसीपी कार्यालय दक्षिण समेत कानपुर पुलिस कमिश्नर से न्याय की गुहार लगाई है।मामले पर आलाधिकारियों ने महज कार्यवाही का आश्वासन दिया है।खबर लिखे जाने तक मामले पर कोई मुकद्दमा पंजीकृत नहीं किया गया है।