दुर्गा माता मन्दिर भगीपुर पर भागवत कथा के बाद भंडारा

दुर्गा माता मन्दिर भगीपुर पर भागवत कथा के बाद भंडारा

भगवान कृष्ण की लीलाओं और सुर ताल के समागम पर जमकर झूमें भक्त

-ब्यूरो रिपोर्ट मिथुन गुप्ता 

एटा। शहर से सटे गाँव भगीपुर स्थिति दुर्गा माता के मंदिर पर भागवत कथा के बाद भंडारे का आयोजन स्थानीय धर्म प्रेमियों द्वारा किया गया। भागवत का शुभारंभ कलश यात्रा के साथ किया गया, लगातार नौं दिन तक चले इस धार्मिक आयोजन के दौरान प्रतिदिन प्रात: हवन पूजन उसके बाद भागवत कथा और रात्री के समय कीर्तन एवं माता की भेंटें जैसे अन्य धार्मिकता से परिपूर्ण कार्यक्रम आयोजित किये गये। पावन नवरात्रों के प्रथम दिन से शुरू हुये इस भागवत कथा आयोजन के दौरान प्रतिदिन माता महामाई जगत जननी जगदंबा की आरती और हवन में आहुति देकर पूजा प्रार्थना की गयी। वृंदावन से पधारे धर्मपीठ पर विराजमान आचार्य महेशानंद नागा बाबा के मुखार बिंदु से श्रीमद भागवत कथा का वर्णन बेहद ही अद्भुत अंदाज में किया गया, जिसे पंडाल परिसर में बैठे भक्तजनों द्वारा मंत्रमुग्ध होकर सुना गया, कथा के बीच फ़िल्मी गीतों पर देवी देवताओं की लीलाओं से सम्बंधित धार्मिक भेंटों पर झूमते थिरकते भक्ती में लीन महिला एवं पुरुष श्रद्धालू माहौल को जहाँ मनोरंजनात्मक बना रहे थे वहीं आचार्य के मुखार बिंदु से निकलने वाला एक एक शब्द और ताली बजाकर जयकारे लगाते भक्तजन वातावरण को भक्ति भाव से सरावोर किये थे| यही नहीं आचार्य द्वारा सुनाई जानें वाली कथा और भक्ति गीत और भेंटो के साथ बजते हरमोनियम, ढोलक एवं बिजली वादक यंत्र सुरों और ताल का समागम करके भक्तों को झूमने को मजबूर करते रहे| भगवान कृष्ण के जन्म से लेकर उनके जीवन की तमाम लीलाओं को आचार्य ने अपनी कथाओं में सामिल किया, इसके बाद अंतिम दिन भंडारे में भक्तों को प्रसाद स्वरूप प्रेम भाव के साथ भोजन कराकर इस आयोजन का समापन किया गया। आयोजित श्रीमद भागवत कथा के दौरान सहयोगी भूमिका निभानें वालों में यज्ञपति श्यामू शर्मा एवं उनकी धर्मपत्नी अंजली शर्मा, श्रीमद भागवत कथा में परीक्षित कि भूमिका निभानें बाले रामोतार गुप्ता एवं उनकी धर्म पत्नी शारदा देवी, मंदिर कमैटी सुभाष गुप्ता ह्लाबाई, नरेंद्र गुप्ता “धम्पू”, चन्द्रपाल वर्मा, ग्रीश चन्द्र गुप्ता, रामसिंह वर्मा, किशन गुप्ता, मुन्नालाल गुप्ता, बल्लू वर्मा, लल्ला पाठक, बच्चू वर्मा, मंदिर के सेबदार दिनेश पंडित, वीरेश दीक्षित, सिब्बू गुप्ता, वीरेंदर गुप्ता, मदन वर्मा, डीके वर्मा, अमित वर्मा, मिथुन गुप्ता, लवकुश गुप्ता, प्रांशु पंडित, चिंटू, दीपक गुप्ता दीपू, सूरज कुमार, मोहित कश्यप, नन्हें लाईट वाले और विशाल कुमार सहित समस्त मंदिर कमेटी के पदाधिकारी एवं सदस्य के साथ भक्तों की भीड़ कथा के दौरान उपस्थिति रही।