एमएसपी की मांग पर 13 महीने से जारी किसान धरना हटा, पुलिस ने नेताओं को लिया हिरासत में

एमएसपी की मांग पर 13 महीने से जारी किसान धरना हटा, पुलिस ने नेताओं को लिया हिरासत में

सं.सू- शंभू/खनौरी: पंजाब के शंभू और खनौरी बॉर्डर पर पिछले 13 महीनों से न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) की कानूनी गारंटी की मांग को लेकर बैठे किसानों का धरना बुधवार को हटा दिया गया। पंजाब की भगवंत मान सरकार ने एक सुनियोजित कार्रवाई के तहत धरना स्थल खाली करवा दिया और दोनों मोर्चों पर बुलडोजर चला दिया।

इससे पहले, चंडीगढ़ में किसानों और केंद्रीय मंत्रियों के बीच सातवें दौर की बैठक बेनतीजा रही। बैठक खत्म होने के तुरंत बाद ही पुलिस ने किसान नेताओं जगजीत सिंह डल्लेवाल और सरवन सिंह पंढेर को हिरासत में ले लिया। इसके बाद, चंडीगढ़ से वापस धरना स्थल लौट रहे किसानों को रास्ते में ही रोककर हिरासत में लिया गया।

धरना स्थल पर पुलिस कार्रवाई की आशंका पहले से थी, जिसके चलते बड़ी संख्या में किसान सुबह ही ट्रैक्टर-ट्रॉलियों में सामान भरकर अपने घर लौट गए। हालांकि, कुछ किसान और महिलाएं धरने पर डटे रहे, जिन्हें बाद में पुलिस ने हिरासत में ले लिया।

इसके बाद पुलिस ने बुलडोजर लगाकर धरना स्थल को पूरी तरह साफ कर दिया। इस कार्रवाई से किसान संगठनों में आक्रोश है, और वे आगे की रणनीति पर विचार कर रहे हैं। किसान नेताओं ने संकेत दिए हैं कि वे सरकार के इस कदम के खिलाफ जल्द ही बड़ा फैसला ले सकते हैं।