हलाल पर मचा बवाल- मुख़्य मंत्री हुए सख़्त,दिए निर्देश

"हलाल" प्रमाण़ित उत्पादों की बिक्री को ले कर राष्ट्रवादी हिंदू सगठनों के उबाल को देखते हुए बीते दिन मुख़्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सख़्त नज़र आऐ और संबंधित विभागीय माताहतों को ऐसे उत्पादों की बिक्री पर रोंक संबंधी सख़्त निर्देश दिऐ।पतंजलि भी संदेह के घेरे में।

हलाल पर मचा बवाल- मुख़्य मंत्री हुए सख़्त,दिए निर्देश

महेंद्र राज  (मण्डल प्रभारी)

उत्तर प्रदेश में हलाल प्रमाण़ित उत्पादों की बिक्री पर तत्‍काल प्रभाव से रोक के मुख़्य मंत्री योगी के न‍ि‍र्देश के बाद से पूरे प्रदेश में छापेमारी की कार्यवाही शुरू हो गई है।राजधानी समेत लगभग सभी जिलों मे छापेमारी जारी है।

हलाल प्रमाणित वस्तुओं के निर्यात और बिक्री पर प्रतिबंध के बाद सोमवार से छापामार कार्यवाही शुरू हुई है।खाद्य सुरक्षा अधिकारियों को निर्देश दिऐ गये हैं कि अपने क्षेत्र में वस्तुओं को बाहर भेजने वाली एजेंसियों और फुटकर विक्रेताओं के यहां पर निरीक्षण कर हलाल प्रमाणित वस्तुओं कॉस्मेटिक,औषधि,मसाले व खानपान की सामग्री और दैनिक उपयोग की अन्य सामग्रियों की जांच करें।कास्मेटिक्स उत्पादों पर विशेष निगरानी रहेगी। हलाल प्रमाणित ऐसी कोई भी वस्तुएं मिलती है तो खाद्य सुरक्षा अधिकारी उनकी रोकथाम के लिए निर्देश दें और वस्तुओं को जब्त करें।

शासन के आदेश पर सोमवार दोपहर खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन आयुक्त द्वारा गठित टीम ने राजधानी के शापिंग माल और दुकानों में हलाल प्रमाणन कंपनियों के उत्पादों के लिए छापेमारी की। इं.कमलेश शुक्ला और डा.अजय मौर्या सहारागंज शापिंग माल में तीसरे तल पर स्मार्ट बाजार पहुंचे।अधिकारियों के अनुसार यहां पर लगे उत्पादों की जांच की गई पर हलाल प्रमाणि़त कोई उत्पाद नहीं मिला।इसके बाद टीम ने अलीगंज में बंसल स्टोर,पप्पू स्टोर,गोमती नगर फन माल में स्पेंसर,द न्यू रिटेल शाप,अपना मेगा मार्ट,बर्नवाल जनरल स्टोर,संजय स्टोर,चीप शाप,साहू किराना स्टोर नरही,विकास नगर में पतंजलि स्टोर,वी-रिलायंस,स्मार्ट स्टोर,स्पेंसर स्टोर के अलावा पुराने लखनऊ के कई इलाकों में छापेमारी की पर अधिकारियों कहीं भी हलाल प्रमाण़ित टूथ पेस्ट,टूथ ब्रश,साबुन, तेल,केक,बिस्कुट,चायपत्ती,चीनी समेत अन्य उत्पाद नहीं मिले।सभी को सख्ती से निर्देश दिए गए हैं कि इस तरह के उत्पादों की न तो बिक्री होगी न ही भंडारण होगा।ऐसा करते हुऐ पाये जाने पर उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।हलाल प्रमाणन कंपनियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने वाले शैलेंद्र शर्माऔर अखिल भारतीय हिंदू महासभा के प्रवक्ता शिशिर चतुर्वेदी ने बताया कि तुलसी हिंदू धर्म में माता के रूप में पूज्य हैं।अर्क की पैकिंग पर हलाल लिखा है,इससे करोड़ों हिंदुओं की आस्था पर चोट पहुंची है। बिक्री करने वालों पर तत्काल कार्रवाई हो।शहर में कई इलाकों में बिक रहे तुलसी अर्क,धनिया पाउडर,एलोवेरा जूस और आई ड्रॉप पैकिंग पर हलाल प्रिंट उत्पाद खूब बिक रहे हैं।ऐसे तमाम उत्पादों की ऐशबाग,हैदरगंज,बाजार खाला और नक्खास में बिक्री हो रही है,लेकिन पुलिस और खाद्य सुरक्षा विभाग को यह उत्पाद मार्केट में नहीं मिल रहे हैं।शैलेंद्र शर्मा ने यह प्रतिबंधित उत्पाद सोमवार को हजरतगंज पुलिस को मुहैया कराते हुए हैं बताया कि इन प्रतिबंधित उत्पादों की खूब बिक्री हो रही है।पुराने लखनऊ में तमाम लोग इन उत्पादों का प्रयोग कर रहे हैं।