ऊर्जा मंत्री ने किया ओटीएस शिविर का निरीक्षण, उपभोक्ताओं को योजना का लाभ उठाने की अपील

ऊर्जा मंत्री ने किया ओटीएस शिविर का निरीक्षण, उपभोक्ताओं को योजना का लाभ उठाने की अपील

लखनऊ। नगर विकास एवं ऊर्जा कैबिनेट मंत्री ए.के. शर्मा ने शुक्रवार को चिनहट के शिवपुरी बिजली उपकेंद्र पर एकमुश्त समाधान योजना (ओटीएस) के तहत लगाए गए शिविर का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने योजना के अंतर्गत किए जा रहे कार्यों की समीक्षा की और उपभोक्ताओं से बातचीत कर उनकी समस्याओं को सुना।

निरीक्षण के दौरान ऊर्जा मंत्री ने ओटीएस रजिस्टर की जांच की और बिलिंग काउंटर पर मौजूद उपभोक्ताओं से संवाद किया। उन्होंने उपभोक्ताओं से पूछा कि क्या उन्हें योजना की जानकारी है और इस प्रक्रिया में कोई समस्या तो नहीं हो रही। एक महिला उपभोक्ता ने बताया कि उन्हें योजना के बारे में पता है, लेकिन कुछ उपभोक्ताओं ने बिलिंग काउंटर देर तक खुले रखने का आग्रह किया। इस पर मंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि योजना के तहत उपभोक्ताओं की सुविधा के लिए काउंटर तब तक खुले रखें, जब तक सभी इच्छुक लोग अपना पंजीकरण और भुगतान न कर लें।

योजना के प्रचार प्रसार पर जोर

मंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि एकमुश्त समाधान योजना का प्रचार-प्रसार बड़े पैमाने पर किया जाए ताकि अधिक से अधिक बकाएदार इसका लाभ उठा सकें। उन्होंने उपभोक्ताओं को बताया कि प्रदेश सरकार ने उनके बकाए विद्युत बिलों पर सरचार्ज में छूट देने के लिए यह योजना शुरू की है, जो 15 दिसंबर से लागू की गई है।

मंत्री ने कहा कि ओटीएस योजना के प्रथम चरण में सभी श्रेणी के विद्युत उपभोक्ताओं को सर्वाधिक छूट दी जा रही है। उन्होंने लोगों से अपील की कि वे बिचौलियों के झांसे में न आएं और सीधे विभागीय काउंटर या अधिकृत पोर्टल से पंजीकरण कराएं।

योजना का प्रदर्शन

मध्यांचल के अंतर्गत आने वाले 19 जिलों में 66 लाख बकाएदार उपभोक्ता हैं। इनमें से 19 दिसंबर तक एक लाख से अधिक उपभोक्ताओं ने पंजीकरण कराया। पंजीकरण कराने वालों में घरेलू, वाणिज्यिक, निजी संस्था, निजी नलकूप और औद्योगिक श्रेणी के उपभोक्ता शामिल हैं। अब तक इस योजना के तहत 6,772.66 लाख रुपये का राजस्व प्राप्त हो चुका है।

5,000 से 25,000 रुपये बकाए वाले: 46,098 उपभोक्ता

5 लाख रुपये तक बकाए वाले: 10,062 उपभोक्ता

5 लाख रुपये से अधिक बकाए वाले: 119 उपभोक्ता


राजधानी लखनऊ के अमौसी क्षेत्र में 4,818 उपभोक्ताओं ने पंजीकरण कराया है, जिसमें से सबसे अधिक 2,014 उपभोक्ता 5,000 से 25,000 रुपये बकाए वाली श्रेणी के हैं।

उपभोक्ताओं से मंत्री की अपील

ऊर्जा मंत्री ने कहा कि यह योजना उपभोक्ताओं के लिए एक सुनहरा अवसर है। सरकार ने सरचार्ज माफ कर बड़ी राहत दी है। उन्होंने उपभोक्ताओं से समय पर योजना का लाभ उठाने की अपील की और अधिकारियों को निर्देश दिए कि उपभोक्ताओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो।