श्रद्धालुओं से भरे लोडर के पलटने से 23 घायल प्रतिमा विसर्जन के लिए जा रहे थे श्रद्धालु।
रमेश बाजपेई
ऊंचाहार रायबरेली। प्रशासन के लाख समझाने सतर्कता के बाद भी लोग हैं की समझने का नाम नहीं ले रहे हैं। तभी तो नवदुर्गा पूजा के समाप्ति के बाद प्रतिमा विसर्जन करने जा रहे श्रद्धालुओं से भरा ओवरलोड लोडर तेज रफ्तार के कारण अनियंत्रित होकर पलट गया।लोडर पलटने से वृद्ध , वृद्धा और युवक युवतियों समेत 23 लोग दबकर घायल हो गए। ग्रामीणों ने तत्काल एम्बुलेंस को सूचना दी। मौके पर पहुची एम्बुलेंस की मदद से ग्रामीणों ने सभी घायलों को सीएचसी में इलाज के लिए भर्ती कराया,जहां चिकित्सकों ने उनका ईलाज किया है। 7 की हालत गम्भीर होने पर उन्हें जिला अस्पताल रेफर किया है। क्षेत्र के किसुनदास पुर गांव के पास का है।जहां श्रद्धालुओं से भरा ओवरलोड लोडर पलट गया,जिसमे 23 लोग घायल हुए है। बता दें मिश्रपुर मजरे नेवादा गांव में धूमधाम से रविवार को भक्तगण दुर्गा प्रतिमा को विसर्जित करने के लिए गोला घाट जा का रहे थे।जैसे ही श्रद्धालुओं से भरा लोडर किशुनदासपुर गांव के पास पहुंचा तभी अनियंत्रित होकर पलट गया। जिसमें मिश्रपुर मजरे नेवादा गाँव के ही निशा रेशमा नीलू, रूमा देवी अखिलेश हरि शुभागा तारावती अनामिका झूरी दशरथ उमेश, प्रतिमा मीराकुमारी रामरती सुमित पाण्डेय देशराज धर्मेश कीर्ति शुभम पटेल रुचि गीतिका घायल हो गए। जिन्हें ग्रामीणों ने एम्बुलेंस की मदद से सीएचसी में भर्ती कराया।जहां चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार के बाद हालत में सुधार न होने पर शुभम पटेल, रामरती मीरा कुमारी दशरथ नीलू रेशमा व निशा को जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया है । अन्य सभी का सीएचसी में ईलाज जारी है। वही घायल श्रद्धालु कीर्ति का कहना है कि लोडर चालक बहुत तेज लोडर चला रहा था और इसी के कारण लोडर पलट गया है। घायलों का ईलाज कर रहे चिकित्सक एसके सिंह ने बताया कि मार्ग दुर्घटना में घायल हुए आए 23 लोगों का ईलाज किया गया है। प्राथमिक उपचार के बाद भी सर में गम्भीर चोट होने के कारण 7 लोगों की हालत में सुधार न होने पर उन्हें जिला अस्पताल रेफर किया है।