खेत में लगाएं गए तारों में करंट प्रवाहित होने से दो गायों की हुई मौत गलती छिपाने के लिए जंगल में फेंका।

खेत में लगाएं गए तारों में करंट प्रवाहित होने से दो गायों की हुई मौत गलती छिपाने के लिए जंगल में फेंका।

रमेश बाजपेई 
बछरावां रायबरेली।घटना रविवार सुबह 10 बजे के आसपास की है, जब खेतों के किनारे लगे हुए ब्लेट युक्त तारों में करंट दौड़ने की वजह से दो गायो की चपेट में आने से मौत हो गई है। पीड़ित ने खेत मालिक पर-दो गायों की हत्या करने का आरोप लगाया है। मामला थाना क्षेत्र के बन्नावा गांव का है,जहां खेत मालिक नन्हई पुत्र पुद्धन द्वारा अपने खेतों के किनारे ब्लेट युक्त तारों में करंट दौड़ा कर रखी गई थी। जिसकी चपेट में दो गाय आ गई औरमौत हो गईl वहीं गायों की मौत की पश्चात खेत मालिक ने अपनी गलती छिपाने के लिए गायों को साइकिल रिक्शा में लादकर जंगल में फेंक दिया, जिसका वीडियो मोबाइल कैमरे में कैद हो गयाl पीड़ित गंगा सागर दीक्षित उर्फ कल्लू दीक्षित ने बताया कि रात को मेरे दरवाजे पर बंधी मेरी दो गाये आवारा साड के आ जाने से खूंटे से बंधन मुक्त होकर भाग गई। हम सभी परिवारी जनों ने काफी देर तक गायों की खोजबीन की, परंतु वह नहीं मिली,तो सभी सोने चले गए, सुबह होने पर एक ग्रामीण द्वारा मुझे जानकारी प्राप्त हुई कि उक्त व्यक्ति के द्वारा तुम्हारी गायों को साइकिल रिक्शा में लादकर जंगल में दो अलग-अलग स्थानों पर फेंका गया है। अपनी गायों के विषय में जानकारी करने जब मै खेत मालिक के घर पहुंचा तो वह मुझसे गाली गलौज करने लगा जो करना है करो की बात कहने लगा, पीड़ित के द्वारा घटना की सूचना 112 पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस के द्वारा मामले को गंभीर होता देख स्थानीय पुलिस को सूचना दी  थाने की पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने घटना की सूचना बिजली विभाग के कर्मचारियों को दी, फिलहाल पुलिस एवं बिजली विभाग के कर्मचारी मौके पर पहुँच कर घटना की जांच पड़ताल में जुट गए हैं। वहीं पीड़ित पक्ष का कहना है कि उक्त व्यक्ति के द्वारा एक नहीं बल्कि दो- दो गौ हत्याओं का जघन्य अपराध किया गया है। आरोपित खेत मालिक पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है। थाना प्रभारी ओमप्रकाश तिवारी ने बताया कि घटना की जानकारी प्राप्त हुई है, जांच पड़ताल की जा रही हैl