बावली के सैंट्रल स्कूल के सामने छात्रों को रोड क्रासिंग हेतु फुट ओवरब्रिज की मिली अनुमति, जल्दी शुरू होगा निर्माण कार्य
••रालोद जिलाध्यक्ष डॉ सुभाष गुर्जर ने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी सहित सांसद डॉ सांगवान का जताया आभार
ब्यूरो डॉ योगेश कौशिक
बागपत। रालोद सांसद डॉ राजकुमार सांगवान की पहल रंग लाई।बावली के सैंट्रल स्कूल के बच्चों की सुरक्षा हेतु बनेगा फुट ओवर ब्रिज। इसके लिए सांसद ने सडक परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से मिलकर की थी मांग।
एनएचएआई के क्षेत्रीय अधिकारी ने अपने पत्र में उक्त जानकारी देते हुए बताया कि, सांसद डा राजकुमार सांगवान के अतिविशिष्ट पत्र, जो कि उन्होंने सडक परिवहन मंत्री नितिन गडकरी को सम्बोधित किया था तथा जिसके माध्यम से उनके केन्द्रीय विद्यालय, बावली जनपद-बागपत के सामने छात्रों को रोड़ क्रासिंग के लिए एक छोटा कट देने अथवा फुट ओवर ब्रिज, स्पीड़ ब्रेकर या रंबल स्ट्रीट बनाने एवं बस स्टॉप बनवाने पर विचार करने हेतु कहा गया था।
बताया कि ,मुख्यालय द्वारा-709बी पर दो स्थानों पर एफओबी निर्माण की स्वीकृति प्रदान की गयी है ,जिसके अनुसार केन्द्रीय विद्यालय, बावली के सामने एफओबी निर्माण हेतु संविदाकार (ठेकेदार) की नियुक्ति कर दी गयी है। ठेकेदार के द्वारा कार्य प्रारम्भ करने हेतु उक्त स्थान पर प्रभावित हो रही बिजली, आदि की यूटिलिटी को हटाये जाने सम्बन्धी कार्यवाही की जा रही है। कहा कि, ठेकेदार द्वारा शीघ्र ही निर्माण कार्य प्रारम्भ किये जाने की सम्भावना है। रालोद जिलाध्यक्ष डॉ सुभाष गुर्जर ने सांसद डॉ सांगवान के सफल प्रयास की सराहना करते हुए केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के प्रति आभार व्यक्त किया है।