WhatsApp लाया लो-लाइट वीडियो कॉलिंग मोड, अंधेरे में भी दिखेगा साफ चेहरा, देखें यूज करने के स्टेप्स
वॉट्सऐप में कैसे यूज करें लो-लाइट मोड?
लो-लाइट मोड तो यूज करना भी बेहद आसान है। इसे इनेबल करने के लिए नीचे दिए स्टेप्स को फॉलो करें:- वॉट्सऐप ओपन करें।- वीडियो कॉल करें।- अपने वीडियो फीड को फुल स्क्रीन पर एक्सपेंड करें।- लो-लाइट मोड को एक्टिवेट करने के लिए टॉप राइट कॉर्नर पर दिखाई दे रहे 'बल्ब' आइकन पर टैप करें।- इसे बंद या डिसेबल करने के लिए, बस बल्ब आइकन पर फिर से टैप करें।लॉन्च प्राइस से सीधे ₹15000 सस्ता मिल रहा सैमसंग गैलेक्सी S24, इस सेल में ऑफरयह आसान इंटरफेस बताता है कि यूजर इसे अपनी सुविधा अनुसार आसानी से इनेबल-डिसेबल कर सकते हैं। लो-लाइट मोड WhatsApp के iOS और Android दोनों वर्जन पर उपलब्ध है। यह फीचर फिलहाल Windows WhatsApp ऐप पर उपलब्ध नहीं है। हालांकि, यूजर अभी भी अपने वीडियो कॉल के लिए ब्राइटनेस लेवल को एडजस्ट कर सकते हैं। हर कॉल के लिए लो-लाइट मोड को एक्टिवेट करना होगा, क्योंकि वर्तमान में इसे परमानेंट इनेबल करने का ऑप्शन नहीं है।इस नए लो-लाइट मोड के साथ, वॉट्सऐप यूजर्स के लिए कम रोशनी में भी अपने दोस्तों से जुड़ना आसान बना रहा है। तो, अगली बार जब आप कम रोशनी वाले स्थान से वॉडियो कॉलिंग कर रहे हों, तो इस फीचर को एक्टिवेट करना ना भूलें।