दिल्ली स्टेशन पर रेल के डिब्बे मे लगी आग, आज स्थगित रहेगी ट्रेन नंबर 4020
संवाददाता नीतीश कौशिक
बागपत। दिल्ली से सहारनपुर जाने वाली ट्रेन नंबर 4019 के दिल्ली स्टेशन पर खड़े हुए ही अचानक आग लग गई, जिससे उसमें सवार यात्रियों को एकाएक उतरना पडा। यह आग ट्रेन के कई डिब्बों में लगी। प्लेटफार्म पर यह दृश्य और धुआं बढता देख लोगों में अफरा तफरी मच गयी तथा सांस लेना भी परेशानी भरा रहा।
रेलवे द्वारा सूचना पर आग पर काबू पा लिया गया, जिसमें किसी भी यात्री के हताहत होने की खबर नहींं है। आग के कारणों की जांच और आग से प्रभावित डिब्बे ठीक करने हेतु रेलवे ने एहतियात के मद्देनजर आज ट्रेन नं 4020 को रद्द कर दिया गया है।