डुमरियागंज सांसद जगदंबिका पाल ने किया भाजपा सदस्यता अभियान 

सिद्धार्थ नगर जिले में भाजपा द्वारा चलाए जा रहे सदस्यता अभियान को लेकर जिले के नौगढ़ तहसील क्षेत्र के जगदीशपुर ग्रांट के चिल्लेदर्रा गांव में सदस्यता अभियान कार्यक्रम चलाया गया जिसमें शामिल हुए जिले के सांसद जगदंबिका पाल और इस दौरान उनके द्वारा सभी से अपील की गई कि वह भाजपा के सदस्य बने और भाजपा को देश की सबसे बड़ी पार्टी बनाने मैं सहयोग करें इस दौरान उनके द्वारा आम जनता को संबोधित किया गया और भाजपा सरकार द्वारा उनकी उपलब्धियां को जनता के बीच रखा गया वहीं मीडिया से बात करते हुए सांसद जगदंबिका पाल ने सदस्यता अभियान के महत्व को बताया और बताएं किस प्रकार से उनकी पार्टी लगातार सदस्यों को जोड़ रही है और यूपी में सदस्य बनने के मामले में सभी जिलों की अपेक्षा सिद्धार्थनगर को सबसे आगे लाने की सभी से अपील की।