दबंग भू माफिया का अवैध कब्जा शासन भूमि विवाद निस्तारण में असमर्थ हैं

रामसनेहीघाट बाराबंकी
जहां एक तरफ योगी सरकार लगातार भूमि विवाद का निस्तारण करने का आदेश देती है तो वही आदेश का खुलकर धज्जियां उड़ाया जा रहा है प्रशासन किसी भी प्रकार से भूमि विवाद को निस्तारण में असमर्थ हैं योगी जी आखिर कब तक आपका प्रशासन भूमि विवाद को निस्तारण करने में समर्थ रहेगा रामसनेहीघाट तहसील अंतर्गत रायपुर मजरे मुरारपुर गांव में एक दबंग भू माफिया जमीन पर कर रहा है अवैध कब्जा विरोध करने पर देता है धमकी एससी एक्ट के तहत फसाने की दे रहा है धमकी , युवक ने लगाई प्रशासन से न्याय की गुहार कई बार जांच होने के बाद भी नहीं हुई सुनवाई मामला रायपुर गांव के निवासी प्रेमनाथ पाठक का है प्रेम नाथ पाठक का आरोप है कि धर्म धर्मदास पुत्र राम लखन ने पीड़ित के सहन पर रखे छप्पर के स्थान पर कब्जा करने का प्रयास करते हैं जबकि उत्तर प्रदेश सरकार के निर्देशानुसार घरौनी चौहद्दी प्राथी की दर्ज है उसके बाद भी दबंग भू माफिया जबरदस्ती कब्जा करने की कोशिश कर रहे हैं पीड़ित ने बताया कि कई बार प्रशासन को अवगत कराया गया है लेकिन कोई कार्रवाई नहीं होती विपक्षीय जन लड़ाई झगड़ा एवं फौजदारी पर उतारू हो जाते हैं अब देखना यह है की तहसील प्रशासन पीड़ित का क्या मदद करती है ।।
ये भी पढे
घर में घुसकर की महिला से जबरदस्ती, विरोध पर दी खौफनाक सजा; काश पति ने पहले उठाया होता कदम
ये भी पढे
नोएडा मेट्रो का दिवाली धमाका: यात्रियों के लिए खास सुविधा
ये भी पढे
करवाचौथ पर नवविहिता ने खाया जहरीला पदार्थ, मौत
ये भी पढे
104 लोगों पर FIR, 44 गिरफ्तार उपद्रवी, पुलिस ने ऑफिस में हंगामा करने वालों पर किया एक्शन शुरू -
ये भी पढे
बहराइच: गैंगस्टर बनने की राह पर चला धर्मराज, डॉक्टर बन सकता था
ये भी पढे