चौगामा नहर परियोजना के पूरा कराने के लिए रालोद विधायक डॉ अजय कुमार ने कसी कमर, सिंचाई मंत्री को लिखा पत्र
बागपत। रालोद विधायक तथा आश्वासन समिति के सभापति डॉ अजय कुमार ने चौगामा क्षेत्र की सिंचाई परियोजना को पूरा कराने के लिए अधिकारियों से लेकर मंत्री तक तथा शासन - प्रशासन और विधानसभा तक भी इस मुद्दे पर अपनी बात मनवाने की ठानी है।
विधायक डॉ अजय कुमार ने अपने पत्र में बताया कि,इस परियोजना की शुरुआत वर्ष 1978 में की गई थी , जिसमें कुल 102.250 किमी नहरों का निर्माण कार्य किया जाना था, जिसमें लगभग 98.200 किमी नहरों का निर्माण कार्य काफी समय पहले ही पूर्ण हो चुका है तथा विभिन्न नहरों में लगभग 4.050 किमी के गैप हैं।
सिंचाई मंत्री को बताया गया कि,इस परियोजना से लाभान्वित व प्रभावित किसानों द्वारा लगातार पानी उपलब्ध कराये जाने की मांग होती रहती है ,परन्तु उक्त परियोजना के पूर्ण न होने के कारण नहरों की वार्षिक मरम्मत आदि कार्य नहीं हो पाते, जिससे नहरों की स्थिति जर्जर हो रही है। ऐसी परिस्थति के दृष्टिगत उक्त परियोजना को पूर्ण मानते हुए तथा अवशेष गैप व कार्यों की अलग से कार्य योजना बनाकर उनको पूर्ण कराने का नियमानुसार प्रयास किया जाना किसान व राजकीय हित में उचित होगा। पत्र में मांग की गई कि, नियमानुसार हिण्डन-कृष्णी दोआब परियोजना को पूर्ण मानते हुए नहरों की वार्षिक मरम्मत के लिए धन आवंटित करने हेतु सम्बन्धित को निर्देशित करने की कृपा करें।
ये भी पढ़ें
ये भी पढ़ें
धान की फसल की उत्पादकता के आकलन हेतु जिलाधिकारी की मौजूदगी में हुई क्राप कटिंग
ये भी पढ़ें
ये भी पढ़ें
तुर्किये की राजधानी अंकारा में बड़ा आतंकी हमला, कई लोगों की मौत; तुर्किये के मंत्री ने की पुष्टि -
ये भी पढ़ें
मिठाई व्यापारी प्रतिष्ठान पर जीएसटी विभाग की छापेमारी -
ये भी पढ़ें
बायलर पूजा कर सिम्भावली चीनी मिल ने किया नये सीजन का शुभारंभ
ये भी पढ़ें
ये भी पढ़ें
कमेटी के रुपये न देने पर जिला मंत्री के मकान के बाहर पीड़ित स्वजन ने बुजुर्ग का शव रखकर हंगामा किया।