कोणार्क विद्यापीठ की क्रिकेट टीम ने जम्मू में जीती चैंपियनशिप, प्रबंधन ने किया सम्मानित
संवाददाता शशि धामा
खेकड़ा।जम्मू में आयोजित यूथ गेम्स एंड स्पोर्ट्स फेडरेशन की नेशनल क्रिकेट चैंपियनशिप में कोणार्क विद्यापीठ की टीम ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए चैंपियनशिप जीत ली। बुधवार को ट्रॉफी लेकर स्कूल पहुंचे खिलाड़ियों का भव्य स्वागत किया गया।प्रबंधन द्वारा उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की गई ।
जम्मू के बिरला माइंड इंटरनेशनल स्कूल में यह चैंपियनशिप 17 से 21 अक्टूबर तक खेली गई। इसमें कोणार्क विद्यापीठ की टीम अपने पूल की सभी टीमों को पराजित करते हुए फाइनल में पहुंची।फाइनल में उसका मुकाबला जम्मू बिरला माइंड इंटरनेशनल स्कूल की टीम से हुआ।कड़े मुकाबले के इस मैच में कोणार्क विद्यापीठ की टीम दो विकेट से विजय रही।टीम के ऑलराउंडर खिलाड़ी अभिषेक शर्मा को मैन ऑफ द मैच का खिताब मिला।
टीम की इस उपलब्धि से विद्यालय में हर्ष का माहौल है।बुधवार को खिलाड़ियों का विद्यालय पहुंचने पर भव्य स्वागत किया गया। प्रबंधक देवेंद्र धामा ने उन्हें ट्रॉफी देकर सम्मानित किया। उन्होंने उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। कहा कि, हमे पढ़ाई के साथ-साथ खेलों को भी प्रोत्साहित करना है, ताकि हमारे बच्चे देश का नाम रोशन कर सकें I इस अवसर पर विद्यालय के उप प्रबंधक अंकित धामा, प्रधानाचार्य अतुल कुमार गोस्वामी, रामचंद्र शर्मा, नरेश कुमार, गुलशन चौहान, क्रिकेट कोच मनीष धामा, जगत सिंह, बिशप शर्मा , विपिन धामा , प्रदीप कुमार आदि शिक्षक उपस्थित रहे।
ये भी पढ़ें
ये भी पढ़ें
धान की फसल की उत्पादकता के आकलन हेतु जिलाधिकारी की मौजूदगी में हुई क्राप कटिंग
ये भी पढ़ें
ये भी पढ़ें
तुर्किये की राजधानी अंकारा में बड़ा आतंकी हमला, कई लोगों की मौत; तुर्किये के मंत्री ने की पुष्टि -
ये भी पढ़ें
मिठाई व्यापारी प्रतिष्ठान पर जीएसटी विभाग की छापेमारी -
ये भी पढ़ें
बायलर पूजा कर सिम्भावली चीनी मिल ने किया नये सीजन का शुभारंभ
ये भी पढ़ें
ये भी पढ़ें
कमेटी के रुपये न देने पर जिला मंत्री के मकान के बाहर पीड़ित स्वजन ने बुजुर्ग का शव रखकर हंगामा किया।