शादी के 8 साल बाद घर में रोशन हुआ था चिराग, पानी की टंकी में मिला शव 20 दिन के बच्चे की हत्या

इलाके में दिल को दहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां के जिलो गांव में महज 20 दिन के मासूम बच्चे की हत्या कर दी गई. बाद में उसका शव पानी की टंकी में डाल दिया गया. हत्या का शिकार हुआ मासूम रात को अपनी दादी और मां के पास सो रहा था. लेकिन अगले दिन सुबह उसका शव घर में बनी पानी के टंकी में तैरता मिला. इस घटना के बारे में जिस किसी ने भी सुना और देखा वह स्तब्ध रह गया. पुलिस के अनुसार जिलो गांव में यह घटना मंगलवार रात को हुई. वहां हत्या का शिकार हुआ 20 दिन का नवजात बच्चा घर में अपनी दादी और मां के पास सो रहा था. रात करीब 1 बजे अचानक बच्ची की दादी की नींद खुली. उसने पोते को संभाला तो वह नहीं मिला. इस पर घबरा गई. उसने बच्ची की मां को बताया. बच्चे के गायब होने की सूचना पर परिवार के अन्य लोग भी जाग गए. सबने बच्चे को ढूंढा लेकिन उसका कोई सुराग नहीं लग पाया. शादी के आठ साल बाद यह बच्चा हुआ था उसके बाद सुबह पुलिस को सूचना दी गई. परिजन जब बच्चे की तलाश कर रहे थे तो उनकी नजर घर में बनी टंकी पर पड़ी. इस पर उन्होंने उसे खोलकर देखा तो मासूम की लाश उसमें तैर रही थी. यह देखकर परिजनों के होश उड़ गए. सूचना के बाद डाबला पुलिस थाना अधिकारी राजवीर सिंह पुलिस जाब्ते के साथ मौके पर पहुंचे. पुलिस ने बताया कि शव टंकी में पड़ा था. हत्या के शिकार हुए बच्चे की मां ने बताया कि उसे शादी के आठ साल बाद यह बच्चा हुआ था. डॉग स्क्वायड और एफएसएल की टीम ने जुटाए सबूत हालात की गंभीरता को देखते हुए डॉग स्क्वायड और एफएसएल की टीम को बुलाया गया. दोनों टीमों ने घटनास्थल की बारिकी से जांच की. परिजनों का आरोप है कि किसी अज्ञात शख्स ने मासूम बच्चे को पानी की टंकी में डाल दिया. घटना से गुस्साए ग्रामीणों ने गांव में सड़क पर जाम लगा दिया. ग्रामीणों ने पुलिस से मांग की है कि जल्द से जल्द आरोपी का पता लगाकर उनको गिरफ्तार किया जाए. बाद में पुलिस ने ग्रामीणों से समझाइश कर उनको शांत करवाया. शव का पोस्टमार्टम करवाकर उसे परिजनों को सुपुर्द कर दिया. फिलहाल हत्यारे का सुराग नहीं लग पाया है.

शादी के 8 साल बाद घर में रोशन हुआ था चिराग, पानी की टंकी में मिला शव 20 दिन के बच्चे की हत्या
 राजस्थान

सीकर के नीमकाथाना जिले के डाबला थाना इलाके के जिलो गांव में एक दिल दहला देने वाली घटना हुई है, जहां महज 20 दिन के मासूम बच्चे की हत्या कर दी गई। बच्चे का शव घर की पानी की टंकी में मिला, जिससे गांव में हड़कंप मच गया।

पुलिस के अनुसार, यह घटना मंगलवार रात को हुई। मासूम बच्चा अपनी दादी और मां के पास सो रहा था। रात लगभग 1 बजे दादी की नींद खुली और जब उसने पोते को संभाला, तो वह गायब था। दादी ने बच्चे की मां को सूचना दी, और परिवार के अन्य सदस्य भी जाग गए। सभी ने बच्चे को ढूंढने का प्रयास किया, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला।

सुबह जब परिजनों ने पुलिस को सूचना दी, तब उनकी नजर घर की पानी की टंकी पर पड़ी। टंकी खोलने पर बच्चे की लाश तैरती हुई मिली, जिसे देखकर परिजनों के होश उड़ गए। बच्चे की मां ने बताया कि यह बच्चा शादी के आठ साल बाद हुआ था।

पुलिस ने हालात की गंभीरता को देखते हुए डॉग स्क्वायड और एफएसएल की टीम को बुलाया, जिन्होंने घटनास्थल की जांच की। परिजनों का आरोप है कि किसी अज्ञात व्यक्ति ने मासूम को टंकी में डाल दिया। घटना से गुस्साए ग्रामीणों ने गांव में सड़क पर जाम लगा दिया और पुलिस से आरोपी की जल्द गिरफ्तारी की मांग की। पुलिस ने समझाइश देकर ग्रामीणों को शांत किया और शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया। फिलहाल, हत्यारे का कोई सुराग नहीं लग पाया है। 

ये भी पढ़ें 

बहुजन समाज पार्टी (बसपा) ने उत्तर प्रदेश में होने वाले उपचुनाव के लिए आठ प्रत्याशियों की सूची जारी की है। इनमें प्रमुख सीटें हैं:  - 

ये भी पढ़ें 

आगरा एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी