समाजवादी पार्टी (सपा) ने आगामी उपचुनाव के लिए अपनी रणनीति को आगे बढ़ाते हुए दो और सीटों पर अपने प्रत्याशियों की घोषणा की
पार्टी ने खैर सीट से चारू कैन और गाजियाबाद सीट से सिंह राज को उम्मीदवार घोषित किया है। यह कदम पार्टी की चुनावी तैयारियों का एक हिस्सा है, जिसके तहत वे अन्य दलों के खिलाफ मजबूत स्थिति बनाने की कोशिश कर रहे हैं। सपा के इस निर्णय से चुनावी माहौल में और गरमी आ गई है।

समाजवादी पार्टी (सपा) ने खैर और गाजियाबाद विधानसभा सीट पर भी प्रत्याशियों के नामों की घोषणा कर दी है। खैर से सपा ने डॉ. चारू कैन और गाजियाबाद से सिंह राज जाटव को टिकट दिया है। सपा अब सभी नौ सीटों पर अपने प्रत्याशी उतार चुकी है। वहीं भाजपा ने सीसामऊ विधानसभा सीट से सुरेश अवस्थी को टिकट दिया है।