ससुराल में विवाहिता पर अत्याचार, सास और ननद ने की मारपीट, जेठ ने की छेड़छाड़ का प्रयास
मेरठ के थाना रोहटा क्षेत्र के ग्राम में विवाहिता पर ससुराल वालों द्वारा अत्याचार करने का मामला सामने आया है। विवाहिता ने आरोप लगाया कि उसके पति पिंटू का परिवार उससे नाखुश है और शादी के बाद से ही उस पर शारीरिक और मानसिक अत्याचार किए जा रहे हैं। उसने बताया कि विरोध करने पर उसके पति को झूठे आरोपों में फंसाकर पुलिस द्वारा हिरासत में लिया गया है।
महिला का कहना है कि 24 अक्टूबर 2024 को उसकी सास और ननद ने कमरे में घुसकर उस पर जानलेवा हमला किया। ने बताया कि ननद ने उसे पकड़े रखा, जबकि सास फूला ने लकड़ी की पटरी से उसके सिर पर कई बार वार किया। जब उसने शोर मचाया, तो उसकी सास ने गला दबाने की कोशिश की और लात-घूंसों से मारा, जिससे राखी को गंभीर चोटें आईं।
महिला का आरोप है कि उसी रात 7:20 बजे उसका जेठ समझाने के बहाने कमरे में आया और बुरी नीयत से उसके साथ छेड़छाड़ करने लगा। राखी ने विरोध किया, तो जेठ ने गाली-गलौज करते हुए मारपीट की। ने बताया कि उसने पहले भी कई बार इस प्रकार की हरकतें की हैं, लेकिन शिकायत करने पर परिवार द्वारा उल्टा उसे ही प्रताड़ित किया जाता है।
घटना के बाद महिला ने रोहटा ब्लॉक के डॉक्टर से अपना इलाज करवाया और पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। लेकिन महिला का आरोप है कि पुलिस ने इस मामले में केवल खानापूर्ति की है।
महिला ने पुलिस प्रशासन से उचित कार्रवाई की मांग करते हुए अपनी सुरक्षा की गुहार लगाई है।