मेरठ में भूमाफिया के खिलाफ कार्रवाई की मांग

मेरठ में भूमाफिया के खिलाफ कार्रवाई की मांग

मेरठ: जिले के केकरखेडा थाना क्षेत्र में एक गंभीर मामला सामने आया है, जहां प्रार्थीगण ने भूमाफिया संदीप गोपाल और आखलेश मेस के खिलाफ FIR दर्ज कराने के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से गुहार लगाई है। प्रार्थीगण का आरोप है कि 19 अक्टूबर को इन आरोपियों ने उनके साथ मारपीट की, गाली-गलौच की और जाति सूचक शब्दों का प्रयोग किया।

प्रार्थीगण के पास इस घटना का ऑडियो और वीडियो सबूत भी है। हालांकि, FIR दर्ज कराने के लिए वे लगातार थाना प्रभारी से संपर्क कर रहे हैं, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई है।

प्रार्थीगण का कहना है कि उन्होंने 21 अक्टूबर को भी थाने में प्रार्थना पत्र दिया था, लेकिन इसके बाद भी आरोपी के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई।

इस मामले में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से कार्रवाई की मांग करते हुए प्रार्थीगण ने कहा है कि उन्हें न्याय दिलाने के लिए SC/ST कानून के तहत कार्यवाही की जाए।

प्रशासनिक अधिकारियों ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तुरंत कार्रवाई का आश्वासन दिया है।