डगरपुर गांव में शुरू हुई दो दिवसीय रागनी प्रतियोगिता , प्रधान काशीराम ने किया उद्घाटन

••दिल्ली, हरियाणा, यूपी व राजस्थान के लोकगायक भी आए कंपटीशन में
संवाददाता शमशाद पत्रकार
चांदीनगर ।डगरपुर गांव में शुरू हुए दो दिवसीय रागनी कम्पटीशन में हरियाणा, राजस्थान, उत्तर प्रदेश सहित दिल्ली के गायकों ने भाग लिया। वहीं रागनी कम्पटीशन सुनने का हजारों लोगों ने लुत्फ़ उठाया।
डगरपुर गांव में चौधरी ब्रह्मपाल सिंह की स्मृति में विशाल दो दिवसीय रागनी कम्पटीशन शुरू हुआ ,जिसका उद्घाटन भागोट प्रधान काशीराम ने किया। रागनी कम्पटीशन में हस्तिनापुर से नरेन्द्र नागर,मेरठ से आरती उपाध्याय,कलोई से अरमान, भवानी सिंह झुन्झुनू हरियाणा से, राजस्थान से मन्नू तंवर,ढिकाना से उपेन्द्र तोमर,हरियाणा से संगीता जागड़ा, हरियाणा से कोमल आदि के बीच रागनी कम्पटीशन हुआ, जिसका क्षेंत्र के हजारों लोगों ने लुत्फ़ उठाया।
इस दौरान लोकगीत और रागनी में रात भर कम्पटीशन का दौर जारी रहा। फाईनल सोमवार को होगा। इस मौके पर जिला पंचायत सदस्य मनुपाल बंसल,पूर्व प्रमुख लीलू पहलवान, अजय शर्मा,मुकेश प्रधान, कवरंपाल,महीपाल, राजबीर आदि मौजूद रहे।