गौशाला में हवन के साथ हुई वार्षिक बैठक,पदाधिकारियों ने दी आहुति, गौ संवर्धन का लिया संकल्प
संवाददाता शशि धामा
खेकड़ा।कस्बे की श्रीधार्मिक गौशाला में रविवार को वार्षिक बैठक हवन के साथ प्रारम्भ हुई। बैठक में वर्षभर के आय व्यय की जानकारी दी गई तथा गौ संवर्धन के लिए सतत् प्रयास जारी रखने का संकल्प भी लिया गया।
रविवार को कस्बे की धार्मिक गौशाला के प्रांगण में समिति पदाधिकारी एकत्र हुए। सर्वप्रथम हवन का आयोजन कर ईश्वर वंदना की गई। हवन में आहुति देकर समाज के कार्यो में योगदान बनाए रखने का संकल्प लिया गया।म वक्ताओं ने गौमाता के प्रति अपने भाव प्रकट किए। तत्पश्चात् वार्षिक बैठक में आय व्यय का ब्यौरा दिया गया। वक्ताओं ने गौशाला में नए निर्माण कराए जाने के प्रस्ताव रखे।सर्व सम्मति से प्रस्तावों को मान लिया गया।
चौ जयप्रकाश धामा की अध्यक्षता में हुई बैठक में प्रबंधक सोनू चौहान,मा तेजबीर,नरेन्द्र धामा, राजेन्द्र सिंह सीओ, जयपाल यादव, ब्रह्मपाल सभासद, देवेश कौशिक ,योगेश शर्मा, धर्मपाल सिंह, महक सिंह, मनोज धामा, शीशपाल सिंह, बीर सिंह, रणबीर, जगपाल सिंह आदि शामिल रहे।