पति पर ससुरालियों का हमला, गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती, पुलिस पर कार्रवाई न करने का आरोप
पीड़ित ने लगाई एस एस पी से गुहार

मेरठ
जनपद के किठौर क्षेत्र में एक महिला ने अपने ही पिता और परिवार के अन्य सदस्यों पर गंभीर आरोप लगाए हैं। महिला के अनुसार, दिनांक 17 अक्टूबर 2024 की रात को उसके पिता, भाई और अन्य परिजनों ने उसके पति पर हमला कर दिया, जिससे वह बुरी तरह घायल हो गए। महिला का आरोप है कि ससुराल में जगह देने के बावजूद उसका परिवार मकान खाली करने के लिए तैयार नहीं है, और इसी बात को लेकर उसके पति नासिर पर हमला किया गया।
पीड़िता ने बताया कि उसका पिता असगर, भाई साहिब, बहन आयशा और माँ खातून सभी ने एकजुट होकर उसके पति पर जानलेवा हमला किया। घटना के समय नासिर गंभीर रूप से घायल हो गए, जिसमें साहिब ने चाकू से हमला किया, आयशा ने लाठी से वार किया और अन्य लोगों ने भी मारपीट की। महिला और उसकी सास जब बीच-बचाव करने पहुंचीं, तो उनके साथ भी मारपीट की गई।
पीड़िता ने तत्काल पुलिस आपातकालीन सेवा 112 पर सूचना दी, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और नासिर को गंभीर हालत में किठौर प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचाया। वहां उनकी हालत को देखते हुए उन्हें मेरठ जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।
महिला का आरोप है कि घटना के बाद किठौर थाने की पुलिस ने उनसे कागज़ों पर अंगूठे के निशान लिए और अगली सुबह रिपोर्ट दर्ज करने का आश्वासन दिया। लेकिन जब वह रिपोर्ट दर्ज कराने थाने पहुंची, तो उन्हें लगातार टालमटोल किया गया और आज तक उनकी शिकायत पर कोई कार्रवाई नहीं की गई।
पीड़िता ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से न्याय की गुहार लगाई है और किठौर थाना पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाया है। पीड़िता का कहना है कि अब तक पुलिस द्वारा आरोपी परिवार के खिलाफ किसी प्रकार की कानूनी कार्रवाई नहीं की गई है, जबकि उनके पति गंभीर चोटों के साथ अस्पताल में भर्ती हैं।