दीपावली मेले में छात्राओं ने विभिन्न क्षेत्रों में दिखाया हुनर दिखाया,प्रतिभाएं की पुरस्कृत
••पोलैंड से आई विदेशी मेहमान सहित उपाध्यक्ष अभिमन्यु गुप्ता ने मेले को सराहा
संवाददाता नीतीश कौशिक
बागपत। वैदिक कन्या डिग्री कॉलेज अग्रवाल मंडी में आयोजित दीपावली मेले में नयी नयी रेसिपी के स्टाल और आगंतुकों के लिए बनाई गई रंगोली आकर्षण का केंद्र रही। वहीं मेले में सभी को मनमाफिक स्वाद और स्वागत का अनुभव होता रहा।
इस मेले में छात्राओं द्वारा आकर्षक स्टाल लगाई गई ,जिसमें नयी वैराइटी के गोलगप्पे की स्टाल, मुम्बई भेलपुरी की स्टाल ,फ्रूट चाट की स्टाल एवं मोमोज की स्टाल के साथ ही विभिन्न गेम्स की स्टाल लगाकर दीपावली मेले को आयोजन में जान डाल दी। दूसरी तरफ छात्राओं ने रंगोली,कलश, दीपक , वाल हैंगिंग वंदनवार, किले पेंटिंग बनाकर सबका मन मोह लिया।
दीपावली मेले का शुभारंभ कॉलेज उपाध्यक्ष अभिमन्यु गुप्ता एवं विशिष्ट अतिथि पोलैंड से पधारी मारिया जी एवं कॉलेज प्राचार्या डॉ कमला अग्रवाल ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। आयोजन में पधारे सभी अतिथियों ने छात्राओं की भूरि भूरि प्रशंसा करते हुए उनकी सभी स्टॉल पर बने हुए स्वादिष्ट व्यंजनों का आनंद लिया और उनकी सराहना की। निर्णायक मंडल में श्रीमती कौशल त्यागी एवं मिथिलेश राजपूत ने केले पर बनाई पेंटिंग में कु अर्शी प्रथम, कु काजल द्वितीय व कु नेहा को तृतीय पुरस्कार प्रदान किया । वाल हैंगिंग में कु महीन प्रथम, कु दिशा दूसरे स्थान पर रही। वंदनवार में कु संजीवनी प्रथम एवं कुमारी दिशा द्वितीय स्थान पर रही । सभी को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया ।
कार्यक्रम को सफल बनाने में डॉ निर्मला गौतम डॉ शमा परवीन डॉ राखी अग्रवाल श्रीमती शिल्पा वर्मा श्रीमती ममता आर्य श्रीमती ममता वर्मा श्रीमती अनीता प्रवीण सर संजय सैनी प्रेमवती रामकिशोर सहित सैकड़ों छात्राओं ने भाग लिया।