गोवर्धन पर्व पर मंदिरों में अन्नकूट प्रसाद वितरित

गोवर्धन पर्व पर मंदिरों में अन्नकूट प्रसाद वितरित

संवाददाता अमित जैन

छपरौली। गोवर्धन पर्व पर छपरौली कस्बे में लोगों ने गऊ माता की पूजा कर आशीर्वाद लिया। इस दौरान गाय व गोवंशीय अन्य पशुओं को श्रद्धा पूर्वक स्नान भी कराया गया। उनके सींगों व शरीर पर सरसों का तेल व देशी घी लगाकर तिलक इत्यादि कर पूजन किया गया तथा गले में मोर के चंदे से बने आभूषण पहनाए गए। 

इस दौरान कस्बे के अनेक मंदिरों में अन्नकूट भंडारे का आयोजन हुआ, जिसमें कस्बे के श्री सनातन धर्म ठाकुर द्वारा मंदिर में पूजा-अर्चना हुई। श्रद्धालुओं ने मंदिर में मत्था टेक कर घर-परिवार, समाज व देश में सुख, समृद्धि व उत्तम स्वास्थ्य की कामना की।भगवान श्रीकृष्ण को समर्पित इस पर्व पर मन्दिर के पुजारी हरिओम शर्मा ने गोवर्धन पर्वत की कथा का वर्णन किया। इसके पश्चात अन्नकूट का भंडारा हुआ। प्रधान नरेश गुप्ता ने बताया कि, द्वापर में भगवान श्रीकृष्ण ने इंद्र का अभिमान दूर करते हुए गोवर्धन पर्वत को अपना स्वरूप बताते हुए इनकी पूजा और प्रतिष्ठा कराई। 

इस अवसर पर प्रधान नरेश गुप्ता, सुशील गुप्ता, प्रमोद गुप्ता, दिनेश बंसल, सोनू गुप्ता, विक्की मेंबर, रामभरोस गुप्ता, राहुल गुप्ता, अंकित गुप्ता आदि लोग उपस्थित रहे।