संयुक्त परिवार ने की विशालकाय गोवर्धन प्रतिरूप की पूजा ,घर के आंगन में बनाया दस फुुट लम्बा विशाल गोवर्धन
संवाददाता शशि धामा
खेकड़ा।कस्बे में एक बडे परिवार ने संयुक्त रूप से विशालकाय गोवर्धन प्रतिरूप बनाकर पूजा की। परिवार के करीब तीन दर्जन लोग शामिल हुए।
कस्बे के मौहल्ला रामपुर में मास्टर महावीर सिंह का परिवार प्रतिवर्ष एक साथ एकत्र होकर गोवर्धन पूजा करता है। इस वर्ष भी परिवार की महिला सरोज देवी, अंजू, मंजु आदि ने संयुक्त रूप से करीब दस फीट लम्बा गोवर्धन प्रतिरूप घंटो के प्रयास और आस्था के साथ बनाया, जो लोगो के आकर्षण का केंद्र बना रहा। शनिवार शाम विशालकाय गोवर्धन प्रतिरूप की पूजा करने बच्चे और बडों समेत करीब तीन दर्जन परिजन शामिल हुए। उन्होने अच्छी फसल, सुख समृद्वि की कामना की। इस दौरान राजकरण, ओमकरण, पवन, राजेंद्र, महक सिंह सभासद, बीरसिंह, योगेंद्र, अमित, बिजेंद्र, गजेंद्र, तेजेंद्र आदि मौजूद रहे।