भाकियू ने गन्ना भुगतान न होने पर दी आंदोलन की चेतावनी
संवाददाता शशि धामा
खेकड़ा।लहचौड़ा गांव में भाकियू की बैठक में गन्ना भुगतान ना होने पर नाराजगी जताई गई। कार्यकर्ताओं ने समय पर भुगतान ना होने पर आंदोलन की चेतावनी भी दी।
लहचौड़ा गांव मे भारतीय किसान यूनियन नेता दीपक शर्मा के आवास पर किसानों की बैठक का आयोजन हुआ। वक्ताओं ने कहा कि, गन्ना किसानों ने मिल पर गन्ना डालना शुरू कर दिया है, लेकिन अभी तक गन्ने का पिछला भुगतान नहींं हुआ है, जिससे किसान परिवारों को बच्चों की फीस, शादी, घर खर्च आदि को लेकर परेशानी उठानी पड रही है।
कहा कि ,धान के दाम भी अच्छे नही मिल रहे हैं। किसान लाचार और परेशान है। वक्ताओं ने चेतावनी दी कि, यदि गन्ने का पिछला भुगतान समय से नही किया गया, तो वे सडकों पर उतर कर आंदोलन करेंगे। बैठक में सुलतान सिंह, सुधीर धामा, गोपीचंद, कृष्णपाल, मनोज हुडडा, आजादवीर, सोनू, सीताराम, जलसिंह,सैंसरपाल आदि लोग मौजूद रहे।