संदिग्घ परिस्थितियों में युवती लापता, रिपोर्ट दर्ज
संवाददाता संजीव शर्मा
बालैनी।थाना क्षेत्र के हरियाखेड़ा गांव से संदिग्ध परिस्थितियो में एक युवती लापता हो गई। युवती के पिता ने अपहरण की आशंका जताते हुए एक युवक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है।
क्षेत्र के हरियाखेड़ा गांव से दो दिन पहले एक युवती सामान लेने के लिये बालैनी गई थी, लेकिन वह वहां से संदिग्ध परिस्थितियो मे लापता हो गई। युवती के परिजनों ने उसकी काफी तलाश की ,लेकिन जब वह कहीं नहींं मिली ,तो उन्हें किसी ने बताया कि, एक युवक उसे अपने साथ जबरदस्ती ले गया था। युवती के पिता ने मेरठ जिले के किला परिक्षितगढ़ निवासी विशाल के खिलाफ अपहरण की रिपोर्ट दर्ज कराई है और पुलिस से अपनी बेटी को जल्द बरामद करने की मांग की है। प्रभारी निरीक्षक शैलेन्द्र मुरारी दीक्षित का कहना है कि, जल्द ही युवती को तलाश कर लिया जाएगा।