लुहारी के गुड्डू उर्फ विपिन की हत्या में प्रयुक्त आलाकत्ल चाकू सहित दो गिरफ्तार
संवाददाता आशीष चंद्रमौलि
बडौत। गुड्डू उर्फ विपिन की हत्या में नामजद दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर थाना पुलिस ने उनके कब्जे से हत्या में प्रयुक्त चाकू भी बरामद किया है।
सागर उर्फ अंकित पुत्र सुभाष निवासी ग्राम लुहारी ने सूचना दी थी कि, सोनू पुत्र पुष्पेन्द्र व विशाल पुत्र किरणपाल निवासीगण ग्राम लुहारी द्वारा वादी के भाई गुड्डू उर्फ विपिन को चाकू मार दिया है, जिससे उसकी मृत्यु हो गयी है तथा वादी के बीच बचाव में आने पर वादी के ऊपर जानलेवा हमला किया गया है।
अपराधों की रोकथाम एवं वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत थाना प्रभारी मनोज कुमार चाहल के नेतृत्व में गठित टीम ने गुड्डू उर्फ विपिन की हत्या से सम्बन्धित दोनों अभियुक्तों को गिरफ्तार किया व उनके कब्जे से घटना में प्रयुक्त आलाकत्ल एक चाकू भी बरामद किया है।
पूछताछ का विवरण
गिरफ्तार अभियुक्तों ने पूछताछ पर बताया कि, मृतक व हम दोस्त थे। 1 नवंबर को शराब पीने के लिए सोनू अपनी मोटरसाईकिल लेकर गुड्डू को उसके खेत से मोटरसाईकिल पर बैठाकर अपने घर ले आया था तथा वहां तीनो ने शराब पी थी।शराब पीने के बाद गुड्डू गाली देने लगा था, उसकी गाली सुनकर हमें गुस्सा आ गया और हमने उसे सोनू के घर से बाहर निकाल दिया था। वह घर से बाहर निकलकर भी गालियाँ दे रहा था।इसी बात को लेकर हमारे बीच झगडा हो गया था । विशाल ने गुड्डू की बगल भर ली ,तभी सोनू ने चाकू से उसके सीने पर वार कर दिया, जिससे उसकी मृत्यु हो गई।