वाल्मीकि सेवा समिति ने सम्मानित किए गोवर्धन रथयात्रा समिति के पदाधिकारी

वाल्मीकि सेवा समिति ने सम्मानित किए गोवर्धन रथयात्रा समिति के पदाधिकारी

संवाददाता शशि धामा

खेकड़ा।श्रीगोवर्धन रथयात्रा समिति खेकड़ा के तत्वाधान में गोवर्धन के पावन पर्व पर भव्य रथयात्रा का आयोजन किया गया था। उसी दौरान कस्बे के वाल्मीकि चौक पर समिति पदाधिकारियों का स्वागत किया गया, जो सौहार्द की मिसाल बन गया।

इस दौरान भगवान वाल्मीकि सेवा समिति ने गोवर्धन यात्रा आयोजन समिति के प्रधान अरविंद धामा को भगवान वाल्मीकि का स्मृति चिन्ह व सहयोग राशि के रूप में 5100 रुपये दिए। भगवान वाल्मीकि सेवा समिति के संरक्षक कैलाश चन्द, संस्थापक मोहन वेदी, प्रदीप पारचा, प्रदीप चिंडालिया, सुनील सिलेलान, सोनू, मनोज, संदीप, योगेश, शिवा, राकेश, विकास, सावन आदि उपस्थित रहे।