धर्मांतरण के मामले में वांछित आरोपी कन्हैयालाल को पुलिस ने किया गिरफ्तार, धार्मिक पुस्तकें बरामद

Join our subscribers list to get the latest news, updates and special offers directly in your inbox
सुलतानपुर। धर्म परिवर्तन के आरोप में वांछित अभियुक्त कन्हैयालाल पुत्र छोटेलाल को थाना कोतवाली देहात पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने अभियुक्त को कामतागंज बाजार स्थित मस्जिद के पास से हिरासत में लिया, जहां वह कथित रूप से धर्मांतरण कराने की गतिविधियों में संलिप्त पाया गया। पुलिस ने गिरफ्तारी के समय कन्हैयालाल के पास से ईसाई धर्म से संबंधित 25 धार्मिक पुस्तकें बरामद की हैं।
पुलिस के मुताबिक, कन्हैयालाल द्वारा क्षेत्र में लोगों को बहला-फुसलाकर धर्म परिवर्तन के लिए प्रेरित किया जा रहा था। उसके खिलाफ पहले से ही थाना कोतवाली देहात में दो मामले दर्ज हैं। इनमें मु0अ0सं 373/24 और मु0अ0सं 320/24 के तहत उत्तर प्रदेश विधि विरुद्ध धर्म संपरिवर्तन प्रतिशेष (संशोधन) अधिनियम 2024 की धारा 351(3) बी.एन.एस व 3/5(1) के तहत मामले दर्ज किए गए हैं।
गिरफ्तारी और बरामदगी का विवरण: थाना कोतवाली देहात के निरीक्षक अखिलेश सिंह और हेड कांस्टेबल विजय सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने कामतागंज मस्जिद के पास से अभियुक्त को करीब 11:05 बजे गिरफ्तार किया। पुलिस टीम ने बताया कि आरोपी कन्हैयालाल लोगों को विभिन्न माध्यमों से प्रभावित कर धर्मांतरण की ओर प्रेरित कर रहा था।
पुलिस ने कन्हैयालाल को विधिक प्रक्रिया के तहत न्यायालय में पेश करने की तैयारी कर ली है। इस मामले में पुलिस का कहना है कि धर्मांतरण की इस तरह की गतिविधियों पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है और किसी भी प्रकार के विधि-विरुद्ध कार्य में संलिप्त लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
पुलिस की इस कार्रवाई के बाद स्थानीय लोगों में सुरक्षा की भावना जागी है, वहीं पुलिस ने सभी नागरिकों से किसी भी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी तुरंत देने की अपील की है।
UPNO.1NEWS Mar 18, 2025
15 आए शिकायती पत्रों में तीन का मौके पर हुआ निस्तारण।
UPNO.1NEWS Saharanpur Oct 8, 2024
योगी शासन में सहारनपुर शहर की सूरत बदली: महापौर*
up shamli news Apr 6, 2025
रामनवमी पर्व पर भगवान श्री राम की भव्य रामडोला शोभायात्रा निकाली गई । नगर में जगह-जगह...
ब्यूरो ठाo अमित सिंह Oct 3, 2023
UPNO.1NEWS Apr 4, 2024