जीते जी करें रक्तदान और फिर जाते-जाते नेत्रदान :प्रवेश कुमार ••विजेताओं को जियालाल प्रेमवती सम्मान से सम्मानित किया
••रेडक्रॉस समिति व लायंस क्लब द्वारा आयोजित प्रतियोगिता में पुरस्कार वितरण
संवाददाता नीतीश कौशिक
बागपत । नगर के डीएवी पब्लिक स्कूल में लायंस क्लब अग्रवाल मंडी मंडल 321 सिवान एवं जिला रेड क्रॉस समिति बागपत के संयुक्त तत्वाधान में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें डीएवी विद्यालय के कक्षा नौवीं से बारहवीं के छात्रों ने अध्यापक दिनेश दत्त के नेतृत्व में 39 वें राष्ट्रीय नेत्र दान पोस्टर निर्माण और स्लोगन लेखन प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया।छात्रों द्वारा आँखों की महत्ता व नेत्रदान विषय पर प्रकाश डाला गया।
इस दौरान हुई स्लोगन लेखन प्रतियोगिता में कक्षा बारहवीं से ईशिका मानव ने प्रथम स्थान और कक्षा ग्यारहवीं से अर्जुन ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। वहीं पोस्टर निर्माण प्रतियोगिता में कक्षा बारहवीं से अनुभव जैन ने प्रथम और कक्षा ग्यारहवीं से वैष्णवी ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। लायंस क्लब के मंडलीय सलाहकार एवं जिला रेडक्रॉस समिति के सचिव लायन अभिमन्यु गुप्ता व जिला रेडक्रॉस समिति के सभापति लायन पंकज गुप्ता मंडलीय चेयरपर्सन उपस्थित रहे।उन्होंने विजेता छात्र-छात्राओं को जियालाल प्रेमवती अग्रवाल सम्मान एवं उपहार प्रदान कर पुरस्कृत किया।
उन्होंने कहा कि, आँखों का जीवन में बहुत महत्व है छात्रों को प्रेरित करते हुए कहा कि ,अपने नेत्र अवश्यसभांवी रूप से दान करें व दूसरों को भी प्रेरित करने की अपील हो ,ताकि आपके बाद आपके नेत्र दूसरों के जीवन को प्रकाशित कर सकें। संस्था के प्रधानाचार्य प्रवेश कुमार ने लायंस क्लब के मंडलीय सलाहकार जिला रेड क्रॉस समिति के सचिव लायन अभिमन्यु गुप्ता को तुलसी पौधा भेंट कर धन्यवाद के उद्गगार प्रकट किये व लायंस क्लब अग्रवाल मंडी के उत्तम कार्यों की प्रशंसा की।