ईमानदार ठेकेदार :जिले में शराब की बिक्री में ओवर रेटिंग नहींं

ईमानदार ठेकेदार :जिले में शराब की बिक्री में ओवर रेटिंग नहींं

ब्यूरो डॉ योगेश कौशिक

बागपत। जनपद में शराब विक्रेताओं को आबकारी विभाग ने एक तरह से ईमानदारी का तमगा दिया है। यानि जनपद में शराब और बीयर की बिक्री में ओवर रेटिंग नहींं हो रही है और न ही ग्राहकों को शराब ठेके से कोई परेशानी है। 

जिला आबकारी अधिकारी नवीन कुमार सिंह ने एक विज्ञप्ति जारी करते हुए बताया कि, जनपद में तीन टीमों द्वारा देशी, अंग्रेजी व बीयर की फुटकर दुकानों पर औचक जाकर स्वतंत्र ग्राहकों से खरीदारी कराई तथा वहां मौजूद ग्राहकों से भी फीडबैक लिया गया। इस दौरान 25 दुकानों पर टीमों ने ओवर रेटिंग व ज्यादा वसूली की बात पर भी सवाल किए, किंतु ग्राहकों ने उन्हें सिरे से खारिज कर दिया। 

अब इसे आबकारी विभाग की सख्ती कहें या निरीक्षण टीमों के भय से सब कुछ ठीक ठाक होना मानें या फिर ग्राहकों को उनकी मनमाफिक मदिरा का आसानी से मिलना कहें, जिससे ठेकेदारो को विभाग की ओर से ईमानदार कहा गया है।