प्रबंधक और प्रधानाचार्य पर शिक्षक को जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए जान से मारने की धमकी का आरोप

प्रबंधक और प्रधानाचार्य पर शिक्षक को जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए जान से मारने की धमकी का आरोप

संवाददाता नीतीश कौशिक

बागपत।खैला में कार्यरत शिक्षक को कालेज प्रबंधक व कार्यवाहक प्रधानाचार्य से खतरा। एसपी को दिए ज्ञापन में प्रधानाचार्य व प्रबंधन पर लगाया जान से मारने की धमकी का आरोप। जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए भद्दी गालियां देने का भी जड़ा आरोप। 

शिक्षक संजय कुमार ने एसपी को संबोधित अपने शिकायती पत्र में बताया कि,आज प्रातः लगभग 9:40 बजे हमें विद्यालय कार्यालय में बुलाया गया और विद्यालय से संबंधित बातों के दौरा बिना कारण प्रबंधक व कार्यवाहक प्रधानाचार्य अशोक कुमार  द्वारा मेरे विरुद्ध जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए जान से मारने की धमकी दी गई। प्रबंधक ने जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए कहा, ज्यादा दिमाग मत लगा, जो मैं कहेंगा वहीं करना होगा। उसी क्षण अशोक कुमार जी ने कहा, साहब अब मैं प्रिंसिपल बनकर दिखाऊंगा और ढेड को मैं सही कर दूंगा। अशोक कुमार को आवेश में आकार अपनी ओर आता देखकर मैं जान बचाकर भागा। 
शिकायती पत्र में संजय कुमार ने कहा कि, हमारी जानमाल की सुरक्षा करते हुए कानूनी कार्यवाही करने का कष्ट करें।