जूनियर वर्ग फिटनेस प्रोग्राम में नौनिहालों ने दिखाया दम, गुरुकुल विद्यापीठ में हुआ इवेंट
संवाददाता शशि धामा
खेकड़ा।कस्बे के गुरुकुल विद्यापीठ में शनिवार को आयोजित जूनियर वर्ग फिटनेस प्रोग्राम में नौनिहालों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।वहीं विजेताओं को सम्मानित भी किया गया।
कार्यक्रम का शुभारम्भ प्रबंधक मुकेश गुप्ता, प्रधानाचार्या प्रभा सिंघल और उप प्रधानाचार्या राखी झा ने संयुक्त रूप से झंडारोहण कर किया। नर्सरी से कक्षा पांच तक के बच्चों के इवेंट में बोथ हैंड बैलून एंड कैप बैलेंसिंग, हर्डल विद कोन रेस, रन एंड कलैक्ट बॉल इन बास्केट, बैंगल टाई इन रॉप एंड कम बैक, लैग लॉक इन पेयर, लैमन रेस आदि रोमांचक खेल हुए। विभिन्न खेलों में नित्या, माहिर,अंश, सुभान, शिवांशी, आतिफ, शिवम, जॉय और युवी प्रथम रहे। अर्श, सिया, नवयुग, अमान, समद, नीलम, अवनी अभिनव व शहादत द्वितीय रहे। अबराम, विपांशु, अरनव, एलिना, शिवा, पूरव, अभिषेक, कार्तिक, वंश, इशिका और राशि ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। विजेताओं को मेडल और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। आयोजन में सभी शिक्षक शिक्षिकाओं का योगदान रहा।