अखण्डनगर पुलिस की बड़ी सफलता, मोबाइल पर्स लूटने वाले दो अभियुक्त गिरफ्तार
अखण्डनगर, सुलतानपुर। थाना अखण्डनगर क्षेत्र के अलाउद्दीनपुर स्थित पेट्रोल पम्प के सामने 8 नवंबर को हुई लूट की घटना का पुलिस ने खुलासा करते हुए दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, अलाउद्दीनपुर में पेट्रोल पम्प के सामने से दो युवकों ने एक व्यक्ति का मोबाइल फोन और पर्स लूट लिया था। घटना की रिपोर्ट अगले दिन 9 नवंबर को पीड़ित द्वारा थाना अखण्डनगर में दर्ज कराई गई थी। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए मामले की जांच शुरू कर दी और अभियुक्तों की तलाश में जुट गई।
आज सुबह 10 नवंबर को अखण्डनगर पुलिस टीम ने नरवारी भैरोपुर मोड़ के पास से दोनों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों की पहचान आदित्य तिवारी पुत्र दिवाकर तिवारी और सचिन पुत्र गजराज के रूप में हुई है, जो कि दोनों अखण्डनगर क्षेत्र के अलीपुर कांपा गांव के निवासी हैं।
पुलिस ने अभियुक्तों के कब्जे से लूट का मोबाइल फोन, पर्स और घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल (वाहन संख्या UP44BM 3367) को बरामद कर लिया। उक्त मोटरसाइकिल को 207 मोटर वाहन अधिनियम के तहत सीज कर दिया गया है।
पुलिस ने दोनों अभियुक्तों के खिलाफ धारा 309(4)/317(2) भा0दं0वि0 के तहत कार्रवाई करते हुए उन्हें न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया है।