बागपत जिले से कबड्डी के चार खिलाडिय़ों का नेशनल स्तर पर चयन

बागपत जिले से कबड्डी के चार खिलाडिय़ों का नेशनल स्तर पर चयन

संवाददाता आशीष चंद्रमौलि

बडौत।68 वीं नेशनल स्कूल गेम्स अंडर 17 में जनपद के चार कबड्डी खिलाडिय़ों का चयन हुआ है, जो 16 नवंबर से 20 नवंबर तक उत्तर प्रदेश  कबड्डी टीम की तरफ से प्रतिभाग करेंगे । खिलाडियों के चयन पर खेल प्रशिक्षकों ने राष्ट्रीय स्तर पर मध्यप्रदेश के नरसिंहपुर में भी बेहतर  प्रदर्शन और जनपद का नाम रोशन करने की उम्मीद जताई है। 

रालोद जिला खेल प्रकोष्ठ के एड विशेष तोमर द्वारा बताया गया कि कु साक्षी लश्करी पुत्री बिलेंद्र ग्राम निवासी शबगा, जो महात्मा गांधी इंटर  कॉलेज बड़ौत की छात्रा है,कु अनुष्का पुत्री अमित कुमार निवासी बुढेडा, जो इण्टर स्कूल सिल्वर नगर धनौरा की छात्रा है, दीपक कुमार पुत्र तीरथ राम सिंह ग्राम निवासी मलकपुर, जो दिगम्बर जैन इण्टर स्कूल बड़ौत का छात्र है, विजय कुमार पुत्र सहेन्द्र सिंह निवासी मलकपुर जो सर्वहितकारी इंटर स्कूल बिनोली का छात्र है। उल्लेखनीय है कि, ये चारों खिलाड़ी शहीद भगत सिंह कबड्डी एकेडमी गुड मंडी सराय रोड बड़ौत में प्रशिक्षण लेते हैं। 

अंडर 17 वर्ग में नेशनल पर चयनित खिलाड़ियों को बागपत के कबड्डी  सचिव नरेन्द्र सिंह द्वारा उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी गई, साथ ही जिला क्रीड़ा अधिकारी सरिता रानी  कबड्डी कोच कमल वर्मा, अशोक तेवातिया पीटीआई, विजय कुमार पीटीआई  अमित पंवार , दिनेश जैन , आकाश कुमार , प्रमोद गुज्जर आदि द्वारा खुशी जताई गई और चयनित खिलाड़ियों नेशनल पर अच्छा प्रदर्शन करने की उम्मीद जताई है।