बिजली फ्री के नाम पर लगातार मीटर लगाने की योजना से सरकार की मंशा पर संदेह : अन्नु मलिक

••किसान मजदूर संगठन में ठा ब्रजपाल सिंह बने प्रदेश सचिव

बिजली फ्री के नाम पर लगातार मीटर लगाने की योजना से सरकार की मंशा पर संदेह : अन्नु मलिक

संवाददाता आशीष चंद्रमौलि

बिनौली। माल माजरा गांव में किसान मजदूर संगठन की एक बैठक में संगठन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अन्नु मलिक ने गांव के ठा ब्रजपाल सिंह को संगठन की अहम जिम्मेदारी देते हुए उन्हें प्रदेश सचिव नियुक्त किया। 

बैठक में संगठन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अन्नू मलिक ने कहा कि ,वर्तमान सरकार किसानों की अनदेखी कर रही है। किसानों के हित की बात तो करते हैं, लेकिन उनके वादे जमीन पर कहीं दिखाई नही देते हैं। सरकार ने बिजली फ्री के नाम पर लगातार मीटर जैसी योजना किसानों पर थोपी जा रही है। पिछले वर्ष का गन्ना बकाया भुगतान अभी तक शेष है। गंन्ना मिल मालिक अपनी मर्जी से किसानों के गन्ने का भुगतान कर रहे हैं। 

राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अन्नु मलिक ने कहा कि, फिलहाल रबी की फसल का बुवाई का सीजन चल रहा है, लेकिन पूरे उत्तर प्रदेश में डीएपी और यूरिया की बहुत बड़ी कमी है ,डीएपी लेने के लिए भी किसानों को लंबी लाइनों में लगना पड़ रहा है। बैठक में उन्होंने माल माजरा निवासी ठा ब्रजपाल सिंह को संगठन की जिम्मेदारी देते हुए उन्हें किसान मजदूर संगठन का प्रदेश सचिव नियुक्त किया। 

इस अवसर पर प्रदेश सचिव ठाकुर ब्रजपाल सिंह ने कहा कि ,वह इस जिम्मेदारी का पूरी निष्ठा व ईमानदारी से निर्वाह करेंगे। उन्होंने कहा कि, सहकारी समितियां ने किसानों पर डीएपी लेने की क्षमता का अंकुश लगा दिया है , एक एकड़ जमीन वाले किसान को मात्र एक कट्ठा डीएपी का दिया जा रहा है,साथ ही किसानों से उनकी फ़रद भी मांगी जा रही है,जो बिल्कुल गलत है। किसान मजदूर संगठन सरकार की इन नीतियों का पूर्ण रूप से विरोध करता है। इस अवसर पर ठा राजेन्द्र सिंह, देशपाल सिंह, प्रेमपाल सिंह, ओमसिंह, नरेन्द्र, अजीत सोलंकी, शैलेन्द्र प्रधान, विक्रम, अरविन्द सोलंकी, संजीव सोलंकी आदि मौजूद रहे।