शेरपुर लुहारा गाँव में 20-25 लोगों ने घर में घुसकर की गोलीबारी, एक की मौत, 7 घायल

••शामली के ग्रीन सिटी मैरिज होम में डीजे के कारण हुआ था विवाद

शेरपुर लुहारा गाँव में 20-25 लोगों ने घर में घुसकर की गोलीबारी, एक की मौत, 7 घायल
मृतक का फाइल फोटो

संवाददाता मो जावेद

छपरौली। थाना क्षेत्र के शेरपुर लुहारा गांव में बाहर से आए 20-25 लोगों ने घर में घुसकर एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी , वहीं धर्मेश्वर का बड़ा भाई भी गोली लगने से घायल हो गया। इस दौरान बचाव करने को आए परिवार के 7 लोग भी घायल हुए हैं। 

शेरपुर लुहारा गांव के रहने वाले तथा दिल्ली के कड़कड़डूमा कोर्ट में कर्मचारी धर्मेश्वर की उसके घर में घुसकर 20-25 लोगों ने गोली मारकर हत्या कर दी, इस दौरान उनके भाई को भी गोली लगी है। बचाव में आए परिवार के सात लोग घायल हो गए।

वारदात में घायल चोट दिखाते हुए

बताया गया कि,शामली के ग्रीन सिटी मैरिज होम में विवाह समारोह के दौरान डीजे पर डांस करने को लेकर धर्मेश्वर के परिवार का दूसरे पक्ष से विवाद हो गया था। इसके बाद जमकर मारपीट हुई थी, तथा 112 नंबर पर फोन कर पुलिस बुलाई गई थी। इस दौरान शामली पुलिस ने मौके पर बारातियों को समझाकर शांत करा दिया था तथा वे वहां से चले आए थे।

बताया गया कि इसी विवाद के चलते रविवार की रात करीब डेढ़ बजे गाजियाबाद के मोदीनगर के निकट सीकरी गांव के 20-25 लोग चार- पांच गाड़ियों में आए और धर्मेश्वर के घर पर हमला बोल दिया। इस दौरान हुई अंधाधुंध फायरिंग से इलाके में दहशत फैल गई। गोली लगने से धर्मेश्वर की मौत हो गई, जबकि उसके बेटे अनमोल और अनुराग, धर्मेश्वर के बड़े भाई परमेश्वर के बेटे कार्तिक, अनुराग के फूफा अरुण का बेटा हर्ष, दादी बीरमती समेत 7 लोग घायल हो गए।

वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी फरार हो गए। सूचना पर पहुंची छपरौली पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया तथा घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। क्षेत्र में घटी गंभीर प्रकृति की घटना से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है। पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है।