दुल्हन को दिलाया महारानी जैसा एहसास, हेलीकॉप्टर से हुई विदाई

दुल्हन को दिलाया महारानी जैसा एहसास, हेलीकॉप्टर से हुई विदाई

मथुरा: देशभर में शादी का सीजन चल रहा है, और लोग अपनी शादी को यादगार बनाने के लिए अलग-अलग अनोखे तरीके अपना रहे हैं। मथुरा के मांट इलाके में एक ऐसी शादी हुई जिसने पूरे क्षेत्र का ध्यान खींचा। यहां एक दूल्हे ने अपनी दुल्हन को कार से नहीं, बल्कि हेलीकॉप्टर से विदा कराकर उसे महारानी जैसा एहसास दिलाया।

यह अनोखी विदाई पानीगांव गांव की है, जहां राजीव कुमार नाम के दूल्हे ने अपनी दुल्हन करिश्मा को विदाई के समय हेलीकॉप्टर में बैठाकर अपनी ससुराल नगला भरऊ ले गए। यह पहली बार था जब गांव में हेलीकॉप्टर उतरा, और इसे देखने के लिए गांववालों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी।

गांव में पहली बार उतरा हेलीकॉप्टर

करिश्मा, जो नर्सिंग की छात्रा हैं, की शादी वृंदावन-पानीगांव रोड पर स्थित प्रेम गार्डन मैरिज होम में धूमधाम से हुई। शादी के बाद जब विदाई का समय आया, तो हेलीकॉप्टर ने गांव में उतरकर सबको हैरान कर दिया। हेलीकॉप्टर के आगमन को देखने के लिए बच्चों, महिलाओं और बुजुर्गों की भारी भीड़ जमा हो गई।

दुल्हन के मामा ने निभाई अहम भूमिका

दुल्हन करिश्मा के पिता का पहले ही निधन हो चुका है। उनकी मां और मामा ने मिलकर इस शादी को यादगार बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी। करिश्मा के मामा ने हेलीकॉप्टर का इंतजाम कर इस खास दिन को और भी खास बना दिया।

गांव में खुशी का माहौल

दुल्हन करिश्मा ने अपनी विदाई को बेहद खास बताया। उन्होंने कहा, "यह पल मेरी जिंदगी का सबसे यादगार पल है।" वहीं, गांववालों के लिए भी यह एक नया अनुभव था। हेलीकॉप्टर के आगमन ने शादी को पूरे इलाके में चर्चा का विषय बना दिया।

दूल्हा राजीव कुमार, जो फायर सर्विस में तैनात हैं, अपनी नई नवेली दुल्हन करिश्मा को लेकर हेलीकॉप्टर से ससुराल नगला भरऊ रवाना हो गए। यह शादी न केवल दूल्हा-दुल्हन के लिए, बल्कि पूरे गांव के लिए एक यादगार घटना बन गई।