शिव विहार से मंडोला विहार तक हो मैट्रो का विस्तार, अभियान को विधायक व अनेक जनप्रतिनिधियों का समर्थन
संवाददाता ऋषभ तोमर
लोनी गाजियाबाद। लोनी में शिव विहार मेट्रो स्टेशन से गाजियाबाद जनपद के मंडोला विहार की सीमा तक मेट्रो लाइन विस्तार की मांग हेतु चलाया गया हस्ताक्षर अभियान अपने चरम पर पहुंच गया है। यह अभियान लोगों से मिल रहे भारी जनसमर्थन के कारण कभी भी आंदोलन का रूप धारण कर सकता है ।
उल्लेखनीय है कि, मेट्रो संघर्ष समिति के संयोजक एड विनोद कुमार व सरफराज अहमद के नेतृत्व में 23 सितंबर को सब रजिस्टर कार्यालय लोनी के पास , शिव विहार मेट्रो स्टेशन से मंडोला विहार तक मेट्रो लाइन विस्तार हेतु कैंप लगाकर हस्ताक्षर अभियान चलाया गया था।जिसमें पहले दिन ही स्थानीय विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने पहुंचकर अपने हस्ताक्षर किए तथा इस मुद्दे को जोर-जोर से उठाकर पुराने पूरा करने का आश्वासन संघर्ष समिति को दिया।
इस अभियान को लोनी नगर पालिका की अध्यक्षा रंजीता धामा, बसपा के पूर्व विधायक जाकिर अली, तहसील बार एसोसिएशन के अध्यक्ष जेपी शर्मा के साथ स्थानीय क्षेत्र में कार्यरत लगभग दो दर्जन जनप्रतिनिधियों ने अपना समर्थन देकर संघर्ष समिति को प्रेरित भी किया और आंदोलन में हर प्रकार का सहयोग करने का आश्वासन दिया ।वहीं नगर पालिका के सभी 55 सदस्यों ने हस्ताक्षर अभियान में भाग लेकर अपना योगदान देने का भी आश्वासन दिया है। दूसरी ओर आरडब्लूएच प्रेम नगर के सचिव राशिद अल्वी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को पत्र लिखकर मेट्रो लाइन विस्तार कराने की मांग की है। इस अवसर पर सभासद गुलज़ार अल्वी भी मौजूद रहे।
गौरतलब है कि मेट्रो लाइन विस्तार का यह मुद्दा क्षेत्र के लाखों लोगों के जीवन यापन और व्यापार से जुड़ा हुआ है ,जिसमें स्थानीय नागरिकों इसमें बढ चढ़कर भाग ले रहे हैं। हस्ताक्षर अभियान में लोगों की बढ़ती दिलचस्पी से लगता है कि ,यह मुद्दा एक आंदोलन का नया रूप जल्दी ही धारण कर लेगा।