थाने में साथी पुलिसकर्मी पर हथौड़े से हमला, हेड कांस्टेबल गिरफ्तार

थाने में साथी पुलिसकर्मी पर हथौड़े से हमला, हेड कांस्टेबल गिरफ्तार

कोटा. कोचिंग सिटी कोटा के गुमानपुरा थाने में अपने ही साथी पुलिसकर्मी का हथौड़े से सिर फोड़ देने वाले हेड कांस्टेबल को गिरफ्तार कर लिया गया है. इसके साथ ही उसे सस्पेंड भी कर दिया गया है. घायल पुलिसकर्मी का इलाज चल रहा है. थाने में हुए घमासान के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मचा हुआ है. थाने के पुलिसकर्मी सहमे हुए हैं. आरोपी हेड कांस्टेबल को आज कोर्ट में पेश किया जाएगा. उसके बाद पुलिस आगे की कार्रवाई करगी.

पुलिस के अनुसार साथी पुलिसकर्मी का थाने में सिर फोड़ देने के आरोपी हेड कांस्टेबल बलबीर सिंह गुर्जर को रविवार को गिरफ्तार कर लिया गया है. बलबीर ने शनिवार को ड्यूटी लगाने की बात को लेकर थाने में हंगामा कर दिया था. उसके बाद उसने अपने साथी हेड कांस्टेबल सुरेन्द्र सिंह पर हथौड़े से हमला कर दिया था. इससे सुरेन्द्र सिंह का सिर फूट गया था. बलबीर लंबे समय से अनुपस्थित चल रहा था.

पुलिस थाने पहुंचते ही पंगा कर डाला था
बलबीर ड्यूटी पर आना चाह रहा था. इसके लिए बलबीर शनिवार को थाने पहुंचा था लेकिन आते ही उसने पंगा कर डाला. थाने में हुई वारदात के बाद आलाधिकारी सन्न रह गए. उन्होंने पुलिस थाने में हुए इस मामले को दबाने का प्रयास किया लेकिन वह शनिवार शाम होते-होते सबके सामने आ गया. बाद में पुलिस महकमे ने आरोपी हेड कांस्टेबल के खिलाफ तत्काल एक्शन लेते हुए उसे सस्पेंड कर दिया. रविवार को उसे गिरफ्तार कर लिया.

गुमानपुरा थाने की यह महाभारत काफी चर्चा में है
बहरहाल गुमानपुरा थाने में हुई यह महाभारत खासा चर्चा में बनी हुई है. लिहाजा पुलिस इस मामले में त्वरित एक्शन कर अपनी साख बचाने में जुटी है. कोटा पुलिस के कई पुलिसकर्मी पहले भी अपनी कई हरकतों को लेकर चर्चा में रह चुके हैं. कोटा पुलिस के कई पुलिसकर्मियों पर अपराधियों से सांठगांठ और उनके साथ पार्टियां करने के आरोप लग चुके हैं. अब थाने में ही घमासान मचाने की नई घटना भी इस फेहरिस्त में शामिल हो गई है