भैंस चोरी करने वाले शातिर बदमाशों की मुठभेड़ के बाद गिरफ्तारी, अवैध हथियार और नकदी बरामद

बुलंदशहर, 14 जनवरी 2025
जनपद बुलंदशहर में भैंस चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वाले शातिर अपराधियों को पकड़ने के लिए पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की। थाना पहासू और स्वाट टीम देहात की संयुक्त टीम ने सोमवार रात जटौला नहर पुल के पास बदमाशों से मुठभेड़ के बाद तीन अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया। इस दौरान एक बदमाश पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया।

मुठभेड़ का विवरण

पुलिस टीम को सूचना मिली थी कि भैंस चोरी करने वाले अपराधी खेड़ा नहर के रास्ते से पिकअप वाहन में आ रहे हैं। पुलिस ने संदिग्ध वाहन को रुकने का इशारा किया, लेकिन वाहन में सवार बदमाश पुलिस पर फायरिंग करते हुए भागने लगे। पुलिस ने जवाबी कार्रवाई करते हुए बदमाशों को घेर लिया। मुठभेड़ के दौरान एक बदमाश घायल हो गया, जिसे गिरफ्तार कर लिया गया।

घायल बदमाश के साथ दो अन्य बदमाशों को भी पकड़ लिया गया, जबकि एक बदमाश मौके से फरार हो गया। उसकी तलाश के लिए इलाके में कांबिंग ऑपरेशन चलाया जा रहा है।

गिरफ्तार बदमाशों की पहचान

  1. आकिब पुत्र वसीम (घायल) - निवासी ग्राम सारसौल, थाना अरनिया, जनपद बुलंदशहर।
  2. आबिद पुत्र भूरे खां - निवासी निशात बाग, थाना क्वार्सी, जनपद अलीगढ़।
  3. अकील अहमद पुत्र रहीस - निवासी भुजपुरा, थाना कोतवाली नगर, जनपद अलीगढ़।

बरामद सामान

  • एक अवैध तमंचा (315 बोर) और कारतूस।
  • चोरी में इस्तेमाल किया गया पिकअप वाहन।
  • दो चोरी की भैंस।
  • 35,000 रुपये नकद।

अपराधियों का आपराधिक इतिहास

गिरफ्तार बदमाशों पर भैंस चोरी और अन्य गंभीर मामलों के कई मुकदमे दर्ज हैं। मुख्य आरोपी आकिब पर गैंगस्टर एक्ट समेत 13 मामले, आबिद पर 5 मामले, और अकील पर एनडीपीएस एक्ट के तहत एक मामला दर्ज है।

पुलिस की सराहनीय कार्रवाई

थाना प्रभारी रामफल सिंह और स्वाट टीम प्रभारी लोकेश अग्निहोत्री के नेतृत्व में इस कार्रवाई को अंजाम दिया गया। बदमाशों की गिरफ्तारी के बाद क्षेत्रवासियों ने पुलिस की सराहना की है।

पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर उन्हें न्यायालय में पेश करने की तैयारी कर ली है। फरार बदमाश की तलाश जारी है।