बुलंदशहर: जल जीवन मिशन स्टोर से चोरी का खुलासा, चार आरोपी गिरफ्तार, ₹8.50 लाख नकद और अवैध असलहा बरामद

अशोक पाठक

बुलंदशहर। थाना सलेमपुर पुलिस ने जल जीवन मिशन के तहत पानी की टंकी निर्माण के लिए बनाए गए स्टोर से चोरी के मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से ₹8,50,000 नकद, 5 पेटी नल की टोटियां, घटना में प्रयुक्त पिकअप वाहन और अवैध असलहा बरामद किया है।

चोरी का मामला

वादी सुमित कुमार, जो मैसर्स कलपतरु प्रोजेक्ट्स इंटरनेशनल लिमिटेड में एडमिन मैनेजर हैं, ने बताया कि 10 जनवरी 2025 को ग्राम जटपुरा स्थित जल जीवन मिशन के स्टोर से अज्ञात चोरों ने दीवार काटकर सामान चोरी कर लिया। इस पर थाना सलेमपुर में मुअसं 16/25, धारा 305ए, 331(4) बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया गया।

गिरफ्तारी और बरामदगी

पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एसकेडी पब्लिक स्कूल के पास से चार आरोपियों को गिरफ्तार किया।
गिरफ्तार आरोपियों के नाम:

  • मोनू पुत्र लालसिंह, निवासी खैरपुर
  • संजीव पुत्र विजय सिंह, निवासी कैलावन
  • विकास पुत्र रामनारायण, निवासी हुर्थला
  • विवेक पुत्र हरफूल, निवासी उपरोक्त

बरामदगी:

  1. ₹8,50,000 नकद (चोरी के सामान को बेचकर प्राप्त)
  2. 5 पेटी नल की टोटियां
  3. 1 बुलेरो पिकअप (नंबर: UP-24T-6422)
  4. 1 तमंचा, 1 जिंदा कारतूस और 3 चाकू

पुलिस टीम की सराहनीय कार्रवाई

गिरफ्तारी करने वाली टीम में थाना प्रभारी अतुल कुमार चौहान और उनकी टीम के सदस्यों विजय कुमार यादव, विशाल चौधरी, सुशील कुमार, देवेन्द्र सिंह, गुलफाम अली, राजवीर सिंह, निरवान सिंह और राजेन्द्र सिंह शामिल थे।

अपराधियों का आपराधिक रिकॉर्ड

सीओ शिव ठाकुर ने जानकारी दी कि गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ पहले से ही कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। पूछताछ के बाद सभी आरोपियों का चालान कर जेल भेज दिया गया है।