सैफ अली खान पर देर रात हमला, अनजान शख्स ने चाकू से किया वार

सैफ अली खान पर देर रात हमला, अनजान शख्स ने चाकू से किया वार

मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान पर उनके घर में देर रात चाकू से हमला किया गया। यह घटना सुबह करीब 2 बजे की है, जब एक अनजान शख्स उनके घर में घुस आया और सैफ पर हमला कर दिया। इस हमले में सैफ को शरीर पर छह जगह गहरे घाव आए हैं, जिनमें से दो चोटें गंभीर बताई जा रही हैं। उन्हें तुरंत लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है।

जेह के कमरे में घुसा हमलावर
मुंबई पुलिस के डीसीपी दीक्षित गेडाम ने जानकारी दी है कि हमलावर सैफ और करीना के छोटे बेटे जेह के कमरे में घुस गया था। वहां मौजूद हाउसकीपर अरियामा फिलिप्स उर्फ लीमा ने उसे देख लिया और शोर मचाना शुरू कर दिया। उनकी चीखें सुनकर सैफ मौके पर पहुंचे, लेकिन तभी शख्स ने धारदार हथियार से उन पर हमला कर दिया और वहां से फरार हो गया।

सैफ के साथ मेड पर भी हमला
हमलावर ने सैफ के साथ-साथ घर की मेड लीमा पर भी हमला किया। फिलहाल मेड का भी इलाज अस्पताल में जारी है। पुलिस को शक है कि हमलावर को घर के अंदर की पूरी जानकारी थी।

स्टाफ के सदस्यों पर शक
मुंबई पुलिस ने सैफ और करीना के घर के सभी स्टाफ सदस्यों और मेड को शक के आधार पर हिरासत में ले लिया है। पुलिस का कहना है कि इतनी कड़ी सुरक्षा के बावजूद अनजान शख्स का घर में घुसना सवाल खड़ा करता है।

CCTV फुटेज की जांच जारी
मुंबई क्राइम ब्रांच की टीमें इस मामले की जांच में जुट गई हैं। सैफ अली खान के घर और आस-पास के सभी सीसीटीवी फुटेज की गहनता से जांच की जा रही है। पुलिस फ्रेंडली एंट्री (घर के अंदर के किसी व्यक्ति की मिलीभगत) के एंगल पर भी जांच कर रही है। हालांकि, अब तक किसी गैंगस्टर या संगठित अपराधी का एंगल सामने नहीं आया है।

सैफ के बयान का इंतजार
पुलिस सैफ अली खान के बयान का इंतजार कर रही है। इस घटना से उनके प्रशंसक और फिल्म जगत के लोग चिंतित हैं। सुरक्षा और मामले की जांच को लेकर पुलिस अपनी कार्रवाई में जुटी हुई है।