बहराइच में दर्दनाक सड़क हादसा: बस-ऑटो टक्कर में एक ही परिवार के 6 लोगों की मौत, 8 गंभीर

गोंडा-बहराइच मार्ग पर हुआ हादसा, वलीमा समारोह में जा रहे थे सभी; पुलिस जांच में जुटी, शव भेजे गए मोर्चरी

बहराइच में दर्दनाक सड़क हादसा: बस-ऑटो टक्कर में एक ही परिवार के 6 लोगों की मौत, 8 गंभीर

बहराइच। उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में मंगलवार को गोंडा-बहराइच मार्ग पर एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। तेज रफ्तार बस ने ऑटो को जोरदार टक्कर मार दी, जिसमें एक ही परिवार के छह लोगों की मौके पर मौत हो गई, जबकि आठ लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

यह हादसा खूंटेहना चौकी क्षेत्र के काटिलिया गांव के पास हुआ। बताया गया कि सभी मृतक और घायल हीरापुर गांव (थाना हुजूरपुर) के निवासी थे। वे ऑटो बुक कर के पयागपुर थाना क्षेत्र के कोलुहवा गांव में एक रिश्तेदार के वलीमा समारोह में शामिल होने जा रहे थे।

हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई और स्थानीय लोग बड़ी संख्या में इकट्ठा हो गए। दुर्घटना के कारण गोंडा-बहराइच मार्ग पर लंबा जाम लग गया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को एंबुलेंस की मदद से मेडिकल कॉलेज भिजवाया गया। मृतकों के शवों को मोर्चरी में रखवाया गया है।

फिलहाल पुलिस हादसे की जांच कर रही है और यातायात सुचारू रूप से बहाल कराने का प्रयास जारी है।